ट्रेनों से पार्सल चोरी करने वाले चोरों को आरपीएफ ने पकड़ा, जेल में बंद
यूपी के शाहजहांपुर मे आरपीएफ ने ट्रेनों के पार्सल डिब्बे से चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच चोर फरार होने में कामयाब हो गए। आरपीएफ ने चोरी हुआ माल एक खेत से बरामद कर लिया है। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रूपये बताई गई है।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर मे आरपीएफ ने ट्रेनों के पार्सल डिब्बे से चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच चोर फरार होने में कामयाब हो गए। आरपीएफ ने चोरी हुआ माल एक खेत से बरामद कर लिया है। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रूपये बताई गई है।
- चोरी के माल में बेजुबान पक्षी भी नहीं बख्शे गए। जी हां, माल के साथ आरपीएफ ने आस्ट्रेलियाई पक्षियों को भी बरामद कर लिया है।
- चोरी के मामले मे लापरवाही करने वाले दो हेड कांस्टेबलों को आरपीएफ कमांडेंट ने सस्पेंड कर दिया है।
- आरपीएफ ने दोनों पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया है। फरार चोरों की तलाश की जा रही है।
- पकड़े गए चोर का सरगना गुलशन और उसका साथी मोनू पांडे हथौड़ा गांव के रहने वाले हैं। सरगना गुलशन पर ट्रेनों मे चोरी के 13 मुकदमे दर्ज है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जब पकड़े गए माल की खेत मे गिनती की जा रही थी। तभी वहां पर एक पक्षियों का पिंजरा पड़ा देखा जिसमें बेहद खूबसूरत पक्षी थे। जब पक्षियों के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये आस्ट्रेलिया से लाई गई है। जो हावड़ा से लुधियाना जा रही थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक पकड़े गए चोर बेहद शातिर हैं। इससे पहले भी आरपीएफ मालगाड़ी से चावल और गेहूं चुराने वाले करीब बीस चोरों को जेल भेज चुकी है।