बरेली और हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत

यूयूपी के बरेली और हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे चचेरे भाई भी शामिल है। मौत की खबर परिवार तक पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

Update:2019-02-14 17:45 IST

बरेली: यूपी के बरेली और हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे चचेरे भाई भी शामिल है। मौत की खबर परिवार तक पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें...चंदौली: बिजली गिरने से 2 मदरसा शिक्षकों इस्तेखार और अस्मत बेगम की मौत

ये है पूरा मामला

मामला बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में गांव नगला का है। यहां के रामपाल व ब्रंदावन सगे भाई है। इनके बेटे ओमकार (12) और नरेन्द्र (12) दोनों ही सगे चचेरे भाई थे। दोनो भाई गांव के समीप एक निजी विदयालय में कक्षा पांच में पढ़ते थे। गांव में भण्डारा होने की बजह से दोनों स्कूल नहीं गये।

वह दोनों खेत पर पशुओं से मटर की फसल की रखवाली कर रहे थे। अचानक आई वारिस से दोनों अपने घर लौट रहे थे। तभी दोपहर करीब सवा बारह बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनो भाई झुलस कर वहीं गिर गये। परिजनों ने जब उन्हें देखा तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी।

तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर परिवार को हिम्मत दिया और सरकारी सहायता देने का आश्वासन देकर उनके शवों को पोस्ट मार्टम के लिऐ भेजा है।

उधर हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत और उतने ही लोगों के झुलस जाने की सूचना है।

ये भी पढ़ें...जौनपुर: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, मड़ियांहू की घटना

Tags:    

Similar News