मुरादाबाद में हुआ 4 पैर, 4 हाथ और एक सिर वाले बच्चे का जन्म, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
सिविल लाइन क्षेत्र स्थित साराह मरियम डेंटल एंड मेटरनिटी सेंटर में पैदा हुए एक बच्चे ने पूरे क्षेत्र में कौतुहल बढ़ा दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि यह बच्चा कुछ अजीब रूप में पैदा हुआ।
मुरादाबाद: सिविल लाइन क्षेत्र स्थित साराह मरियम डेंटल एंड मेटरनिटी सेंटर में पैदा हुए एक बच्चे ने पूरे क्षेत्र में कौतुहल बढ़ा दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि यह बच्चा कुछ अजीब रूप में पैदा हुआ। हालांकि पैदा होते बच्चे की मौत हो गई। इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
अगली स्लाइड में जानिए क्या है पूरा मामला ?
क्या है मामला?
दरअसल पिंकी नाम की एक महिला ने गुरुवार (06 अप्रैल) को सिविल लाइन क्षेत्र स्थित साराह मरियम डेंटल एंड मेटरनिटी सेंटर में एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके पैदा होते ही हॉस्पिटल में मौजूद सभी इस नवजात को देखने पहुंच गए।
यह भी पढ़ें ... AMAZING ! दुनिया में पहली बार तीन लोगों ने दिया एक बच्चे को जन्म
ऐसा इसलिए क्योंकि ये बच्चा दिखने में अद्भुत था। इसके चार पैर, चार हाथ और एक सिर था, जो हिंदू समाज के देवी देवता का आभास करा रहा था। इसे देखने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए बच्चे के पिता राजेश ने किसी भी परेशानी से बचने के लिए इस बच्चे के शव का क्रिया कर्म ही करना उचित समझा।
यह भी पढ़ें ... 4 साल की बच्ची 5वीं बार जा रही जेल, भाई भी लेगा कानून के घर में जन्म
राजेश ने बताया कि उसने डॉक्टर के कहे अनुसार, दो बार अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड भी कराया था, लेकिन उसके बाद भी उसे बच्चे की सही स्थिति पता नहीं चल पाई।
अगली स्लाइड में पढ़ें क्या कहना है डॉक्टर का ...
क्या कहना है डॉक्टर का ?
-पिंकी का प्रसव कराने वाली डॉक्टर फरजाना भी इसे ईश्वर का चमत्कार ही मान कर चल रही हैं।
-उनके अनुसार उन्होंने अभी तक ऐसा कोई केस नहीं देखा।
-जहां तक अल्ट्रासाउंड की बात हैं, उसमें बच्चे के परिजनों को बता दिया गया था कि बच्चे के साथ परेशानी है।