VIDEO: एक विवाह ऐसा भी ! जब शादी में लड़की ने जाहिर की कुछ अलग करने की इच्छा, दूल्हे ने किया कुछ ऐसा

चारों तरफ जगमगाती लाइट्स ,सजा हुआ सुंदर स्टेज, एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लोग और खाने की इतनी वेरायटीज जिसे देख कर ही पेट भर जाता है । बिलकुल ऐसा ही नज़ारा

Update:2017-02-25 13:14 IST

मथुरा: चारों तरफ जगमगाती लाइट्स ,सजा हुआ सुंदर स्टेज, एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लोग और खाने की इतनी वेरायटीज जिसे देख कर ही पेट भर जाता है । बिलकुल ऐसा ही नज़ारा होता है हमारे इंडिया की शादियों का। मगर मथुरा की एक शादी में ऐसा हुआ जो बहुत कम ही देखने को मिलता है। और शायद ही कोई इतना हटकर सोचता है। हर शादियों से अलग इसमें जयमाला किसी स्टेज पर नहीं बल्कि हॉट एयर बैलून पर हुआ।

एक विवाह ऐसा भी

-अपनी शादी में कुछ अलग करने की सोच के साथ शुक्रवार को एक जोड़े ने अपनी शादी का जयमालाकार्यक्रम एयर वैलून में किया।

-ये सिर्फ शादी में शरीक हुए लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि शहर भर के लिए रोमांचक था।

-इसके लिए मुंबई से विशेष रूप से एयर वैलून मंगाया गया।

क्या कहना है दूल्हे का

-मथुरा के महोली रोड निवासी दूल्हा महेश शर्मा ने बताया कि उसकी मंगेतर गाजियाबाद निवासी ज्योति ने शादी में कुछ खास करने की इच्छा जाहिर की।

-इस पर एयर वैलून में जयमाला कार्यक्रम करना निर्धारित किया गया। यह अनुभव उनके लिए काफी रोमांचकारी था।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...

Full View

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...

Similar News