Unnao: राम बीजेपी के' रावण कांग्रेस के', जो हश्र रावण का हुआ वैसा ही 2024 में कांग्रेस का होगा

Unnao News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा अयोध्या में कार सेवकों पर गोलीकांड को जायज ठहराने पर सांसद ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि।

Report :  Shaban Malik
Update:2024-01-11 18:33 IST

BJP MP Sakshi Maharaj (Pic:Newstrack)

Unnao News: उन्नाव शहर के कब्बा खेड़ा स्थित अरोरा रिजॉर्ट में चल रहे जिला सहकारी बैंक के 40वें वार्षिक सामान्य निकाय की सभा में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज सम्मिलित हुए। इस दौरान साक्षी महाराज का भव्य स्वागत किया गया। साक्षी महाराज ने मंच से भारत माता की जय के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया। सांसद ने मंच से भी हुंकार भरी ओर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि कांग्रेस कह रही थी कि ताला हमने खुलवाया पूजन हमने करवाया अब वह राम भाजपा के हैं उनके रावण हैं।

...तो ऐसी ही बातें करता है

कार्यक्रम के बाद सांसद साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा अयोध्या में कार सेवकों पर गोलीकांड को जायज ठहराने पर सांसद ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। जब किसी का विनाश निकट आता है तो ऐसी ही बातें करता है। तो राम और राम भक्तों अपमान करता है। स्वामी प्रसाद मौर्य बौखलाहट में ऐसी बातें कर रहे हैं।

साक्षी महाराज ने अयोध्या में कांग्रेस के राम प्रतिष्ठा निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा की राम को किसी पार्टी से जोड़ना या फिर किसी व्यक्ति से जोड़ना, यह उसकी बुद्धि का दिवालापन की परिचायक है। कांग्रेस कह रही थी कि ताला हमने खुलवाया, पूजन हमने करवाया है। अब वो राम भाजपा के हैं। और रावण उनके हैं। तो जो रावण युद्ध का हर्ष हुआ था वहीं 2024 में कांग्रेस का होगा।

Tags:    

Similar News