UP के मंत्री की कुर्सी पर 'बैठने का आनंद' पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update:2017-07-20 15:50 IST
UP के मंत्री की कुर्सी पर 'बैठने का आनंद' पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति का नाम अजय तिवारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 24 जून को ईद के मौके पर अजय तिवारी ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के ऑफिस गया था। उस वक़्त ऑफिस में मंत्रीजी नहीं थे। बस क्या था, मंत्रीजी की अनुपस्थिति में यह शख्स उनकी कुर्सी पर बैठ गया। इस दौरान अजय तिवारी सिर्फ मंत्री की कुर्सी पर बैठा ही नहीं बल्कि फोटो भी खिंचवाई।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

'संदीप सिंह जी की कुर्सी पर बैठने का आनंद'

मंत्री की कुर्सी पर बैठकर खिंचवाई हुई इस फोटो को अजय तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी किया। फोटो को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, 'माननीय बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह जी की कुर्सी पर बैठने का आनंद।'

पीए ने दर्ज करवाई एफआईआर

सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री के पीए ने इस फोटो पर नाराजगी जताते हुए राजधानी के हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। मंत्री के पीए की शिकायत पर पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News