UP: CM आदित्यनाथ के फरमान की मंत्रियों ने ही की नाफरमानी, भेजना पड़ा रिमाइंडर

Update:2017-04-17 17:15 IST

लखनऊ: सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के लिए पहला फरमान जारी किया था। मंत्रियों से चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया था। लेकिन मंत्रियों ने अब तक उनके फरमान पर अमल नहीं किया है। यही कारण है कि इस सिलसिले में उन्हें मंत्रियों को रिमाइंडर भेजना पड़ा है।

तीन दिन में उपलब्ध कराएं संपत्ति का ब्यौरा

सीएम आदित्यनाथ ने मंत्रियों के लिए आचरण संहिता के तहत सभी सदस्यों के लिए कुछ प्रावधान किए हैं। इसका पालन हो, इस अपेक्षा के साथ आचरण संहिता की प्रति सभी मंत्रियों को भेजी गई है। योगी ने रिमाइंडर के तौर पर लिखे पत्र में कहा है कि पूर्व में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से चल-अचल संपत्ति का विवरण मांगा गया था। पर अभी तक सभी मंत्रियों की तरफ से विवरण नहीं उपलब्ध कराया गया है। पत्र में मंत्रियों से संपत्ति का ब्यौरा तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराने को कहा गया है।

सीएम योगी ने मंत्रियों को लिखी आचरण संहिता

- कंपनी में साझेदारी होने पर बताने को कहा।

- सोना-चांदी का विवरण दें।

- मंत्री बनने से पहले व्यवसाय और उससे आमदनी का विवरण दें।

- कोई परिजन किसी विभाग में ठेके पट्टे या माल सप्लाई में तो नहीं लगे।

- ऐसा कोई कारोबार ना करें जो सरकार से जुड़ा हो।

- थैली भेंट से बचें। 5 हज़ार रुपए से ज्यादा का उपहार लें तो सरकारी खजाने में जमा करें।

- सरकारी दौरे पर सर्किट हाउस में रुकें।

- दावत और दिखावे से बचें।

Tags:    

Similar News