CM योगी ने किया एनेक्सी का दौरा, सरकारी परिसरों में पान-मसाला, प्लास्टिक पर बैन
योगी के सीएम सीएम बनते ही कार्यशैली में भी खासा बदलाव नजर आ रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों की लेटलतीफी दूर हो गई है। सभी 10 बजे ऑफिस पहुंचने लगे हैं। काम में भी अब फाइलें ज्यादा देर तक एक टेबल पर नहीं रूक रही हैं।
लखनउ: सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पूरी तरह एक्शन में दिख रहे हैं। सीएम आदित्यनाथ बुधवार (22 मार्च) तकरीबन दोपहर 01 बजे को पहली बार एनेक्सी अपने कार्यालय पहुंचे। उनके पहुंचते ही आलाधिकारियों और कर्मचारियों में हडकंप मच गया। सीएम योगी ने पूरे एनेक्सी का निरीक्षण लिफ्ट से करने के बजाए सीढ़ियों से चलकर किया। इस दौरान उन्होंने हर एक कमरे का इंस्पेक्शन किया।
केशव मौर्या ने बताया कि सभी विभाग अपने-अपने काम की प्रतिदिन रिपोर्ट सीएम को देंगे। उनकी गैरमौजूदगी में डिप्टी सीएम को रिपोर्ट सौंपनी होगी। यह रिपोर्ट शाम 6 से 10 बजे के बीच जमा करनी होगी।
केशव मौर्या ने बताया कि सीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा है कि परिसर के अंदर किसी भी तरह की गंदगी ना रहे। सरकारी जगहों पर पान-मसाला और प्लास्टिक बैन लगाने की बात कही।
इसके अलावा केशव ने बूचड़खाने के सवाल पर कहा कि सरकार ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। सरकार का अगला कदम क्या होगा। इसके लिए अभी और प्रतीक्षा करिए।
सीएम योगी ने सभी विभागों के प्रमुख को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन जल्द ही कैबिनेट मीटिंग में दिखाई जाएगी। इसके अलावा सीएम ने सभी सचिवों और प्रमुख सचिवों को यह भी निर्देश दिया कि वह सभी ऐसी फाइलों पर रेड पेन से मार्क लगाएं जो कि उनके विभाग में आती हैं और दूसरे विभाग में ट्रांसफर की जाती हैं।
सीएम योगी जब ने एनेक्सी के चौथे तल पहुंचे तो उन्होंने वहां फर्श पर तारों का गुच्छा पड़ा हुआ देखा। जिसे देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कर्मचारियों से साफ़ सफाई रखने का भी निर्देश दिया।
सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, सूचना सचिव नवनीत सहगल, गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा, सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे। उनके आने से पहले ही आलाधिकारी चुस्त और चाक चौबंद नजर आए। मुख्य सचिव राहुल भटनागर, गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पांडा, सूचना सचिव नवनीत सहगल अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते नजर आए कि सभी लोग अलर्ट रहे।
यह भी पढ़ें ...राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का योगी ने किया स्वागत, लेकिन मुस्लिम पक्ष को आपत्ति
योगी के सीएम सीएम बनते ही कार्यशैली में भी खासा बदलाव नजर आ रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों की लेटलतीफी दूर हो गई है। सभी 10 बजे ऑफिस पहुंचने लगे हैं। काम में भी अब फाइलें ज्यादा देर तक एक टेबल पर नहीं रूक रही हैं।
यह भी पढ़ें ... योगी युग में एक और नया फैसला, अब हर शुक्रवार पुलिसवाले करेंगे थाने और चौकियों की सफाई
आदित्यनाथ खुद 'मैन इन एक्शन' हैं और अपने अधिकारियों से भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं। लेटलतीफी उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इस मामले में अधिकारियों के साथ पहली बैठक में ही उन्होंने निर्देश जारी कर दिए थे।
यह भी पढ़ें ... योगी इफेक्ट : गर्ल्स कॉलेजों के पास चला ऑपरेशन मजनू, कई मनचले दबोचे
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज