योगी वार से बिलबिला उठा विपक्ष, विधानसभा की कार्यवाही का करेगा बायकाट 

Update:2017-07-23 17:03 IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र का विपक्ष ने बायकाट कर दिया है। इससे सदन में असहज स्थिति खड़ी हो गयी है। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी समेत समूचा​ विपक्ष अब भी सदन से बायकाट के अपने स्टैंड पर अड़े हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि पार्टी का विधानमंडल दल कल भी सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा।

ये भी देखें: IMPACT: योगी सरकार ने गोमती रिवर फ्रंट की CBI जांच के लिए केंद्र को भेजी चिट्ठी

दरअसल विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए तीखे हमले किए थे। सदन में भाषण के दौरान सीएम काफी आक्रामक रहें। उन्होंने विपक्षी दल सपा पर सिलसिलेवार आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को उकसाते हैं और बवाल मचवाते हैं। आप लोग उनके माध्यम से अराजकता फैला रहे हैं। इस तरह के आरोप से विपक्ष खासा नाराज हुआ और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए सदन की कार्यवाही से बायकाट कर दिया।

तय कार्यक्रम के मुताबिक यूपी विधानसभा का बजट सत्र 11 जुलाई से शुरू हुआ था।

बजट सत्र 28 जुलाई तक चलने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। कुल 14 बैठकें होनी थी।

जानकारी के मुताबिक अब बजट सत्र छोटा होगा।

यह 24 जुलाई को ही समाप्त हो सकता है।

क्योंकि सदन की 20 और 21 जुलाई की बैठकों में विपक्षी दल के सदस्य मौजूद नहीं थे।

19 जुलाई को सीएम योगी के सदन में दिए गए भाषण के अंश

लोक सेवा आयोग की 2012 से अब तक हुई नियुक्तियों की जांच सीबीआई से करायी जाएगी।

सपा सरकार में नियुक्तियों पर सवाल खड़े हुएं।

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक को इसमें दखल देना पड़ा।

दस वर्षों में हुई नियुक्तियों पर उंगलियां उठी।

नियुक्ति करने वालों की नीयत साफ नहीं थी।

Tags:    

Similar News