कोरोना पर अच्छी खबर, UP में 4 महीने बाद पहली बार हुआ ऐसा

बता दे कि बीते 04 महीने से नए संक्रमित रोगियों में लखनऊ सबसे आगे चल रहा था इसी का नतीजा है की आज भी सबसे ज्यादा 3028 सक्रिय मरीज लखनऊ में ही है जबकि मेरठ में 1805 सक्रिय मरीज है।

Update:2020-11-11 10:53 IST
कोरोना पर अच्छी खबर, UP में 4 महीने बाद पहली बार हुआ ऐसा (Photo by social media)

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 का सबसे ज्यादा प्रकोप झेलने वाला लखनऊ मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या के मामलें में करीब 04 महीने के बाद टाप की पोजीशन से उतर कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 197 नए मरीज मेरठ जिले में मिले हैं जबकि लखनऊ में 171 नए मरीज सामने आये हैं। इस दौरान पूरे राज्य में 2155 नए कोरोना संक्रमित पाए गए और 30 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ अब यहां कुल मरीजों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच कर 05 लाख 01 हजार 427 हो गई है। इनमें से कुल 04 लाख 71 हजार 204 लोग स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। वर्तमान में मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 94 प्रतिशत है। इस समय प्रदेश में 22846 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 10019 होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़ें:UP में प्रदूषण पर होगी सख्ती: इन हाटस्पाटों पर वाहनों का प्रवेश होगा प्रतिबंधित

बीते 04 महीने से नए संक्रमित रोगियों में लखनऊ सबसे आगे चल रहा था

बता दे कि बीते 04 महीने से नए संक्रमित रोगियों में लखनऊ सबसे आगे चल रहा था इसी का नतीजा है की आज भी सबसे ज्यादा 3028 सक्रिय मरीज लखनऊ में ही है जबकि मेरठ में 1805 सक्रिय मरीज है। हालांकि सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में पाए गए हैं तो सबसे ज्यादा ठीक होकर डिस्चार्ज भी लखनऊ में ही हुए हैं, यहां अब तक 61681 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

कुल हुई 30 मौतों में सबसे ज्यादा 05 मौतें लखनऊ में ही हुई हैं

बीते 24 घंटों की पूरे उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट के बारे में अगर बात करें तो कुल हुई 30 मौतों में सबसे ज्यादा 05 मौतें लखनऊ में ही हुई हैं जबकि मेरठ में 03, वाराणसी, आगरा, अयोध्या, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, मैनपुरी में 02-02 लोगों की तथा प्रयागराज, गौतम बुद्ध नगर, गोंडा, बस्ती, रायबरेली, फर्रुखाबाद, सोनभद्र, बांदा, औरैया तथा अंबेडकरनगर में 01-01 मौत की खबर है।

ये भी पढ़ें:देश में 106 दिन बाद 5 लाख के नीचे पहुंची कोरोना के एक्टिव केस की संख्या

नए संक्रमित मरीजों में प्रदेश में 04 जिलों में यह संख्या 100 से ऊपर है उनमें मेरठ में 197, लखनऊ में 171, गाजियाबाद में 108 और गौतम बुद्ध नगर में 119 नए मरीज मिले हैं। जबकि 06 जिलें ऐसे है जिनमे नए संक्रमितों की संख्या 50 या इससे ज्यादा है। जिसमे कानपुर नगर में 82, प्रयागराज में 79, वाराणसी में 97, अलीगढ़ 50, झांसी में 50 तथा आगरा में 68 नए संक्रमित मिले है। इस अवधि में कुल 2201 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि पूरे प्रदेश में इस समय कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 846 है।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News