UP Election 2022: सपा की जन चौपाल में भाजपा सरकार की नीतियों की निंदा

Up Election 2022: डुमरियागंज रामकुमार उर्फ चिंकू यादव (SP candidate Ramkumar Yadav) द्वारा जन चौपाल (jan chaupal) का आयोजन किया गया।;

Report :  Intejar Haider
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-12-19 20:07 IST

Up Election 2022 : डुमरियागंज (Domariyaganj) तहसील क्षेत्र के ढेबरूआ गांव में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व सपा प्रत्याशी डुमरियागंज रामकुमार उर्फ चिंकू यादव (SP candidate Ramkumar Yadav) द्वारा जन चौपाल (jan chaupal) का आयोजन किया गया। चौपाल में आये क्षेत्र के दर्जनों युवा सपा (Samajwadi party) में शामिल हुए। चौपाल को सम्बोधित करते हुए चिंकू यादव (chinku yadav) ने कहा कि यदि सपा की सरकार (Sp government) बनी तो ₹1500 मासिक समाजवादी पेंशन (Samajwadi pantion) और 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। भाजपा सरकार (Bjp government) में गरीब किसानों (Kisan) का हक मारा जा रहा है। महंगाई आसमान छूती जा रही है। सरकार का किसी भी चीज पर नियंत्रण नहीं है। वर्तमान सरकार में गरीब जनता त्रस्त है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को अपना बहुमूल्य वोट देकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के हाथों को मजबूत करे। समाजवादी पार्टी की सरकार में 108 एम्बुलेंस, डायल 100, बेरोजगारी भत्ता, लैपटॉप वितरण योजना, डिग्री कालेज सहित तमाम विकास कार्य हुए जिसे जनता आज भी नही भूली है। भाजपा सरकार (bjp government) हर मोर्चे पर फेल है।


सरकार के सभी वादे सिर्फ जुमला सबित हो रहे है

भाजपा सरकार (Bjp government) में युवा रोजगार (Yuva Rojgar) के लिए परेशान है। सरकार के सभी वादे सिर्फ जुमला सबित हो रहे है। चौपाल को सत्यनारायण यादव, राजेश चौधरी, अनिल गौतम, रघुनंदन पांडे , बहराइची प्रसाद प्रेमी व मोहम्मद जमाल उर्फ पुत्तन ने भी संबोधित किया। चौपाल की अध्यक्षता तोताराम वर्मा ने व संचालन लव कुश तिवारी ने किया। जन चौपाल मे अवधेश सिंह, दिवाकर यादव, चिक्कू यादव,अखिलेश यादव, घनश्याम गौड़ ,गंगाराम प्रजापति, बेचन यादव ,प्रेमचन्द चौरसिया, दिलीप चौरसिया, ललित यादव, मोहम्मद नफीस, नसीम सभासद, विजय यादव, मौलाना गनी आदि मौजूद रहे।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मीडिया व प्रशासन की टीम के बीच खेला गया मैत्रीय मैच 

सिद्धार्थनगर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को ज़िले के डुमरियागंज स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मैदान में प्रशासन व मीडिया एकादश के बीच मैत्रीय मैच खेला गया। जिसमें मीडिया एकादश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन की टीम को 48 रनों से पराजित कर मैच को जीत लिया। प्रशासन की टीम के कप्तान एसडीएम प्रमोद कुमार ने मैच से पूर्व लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया । साथ ही बताया कि जनवरी 2022 में 18 वर्ष पूर्ण होने वाले भी मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान रवीन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व वाली मीडिया एकादश की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 152 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और प्रशासन की टीम को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी वहीद अहमद की रही, जिन्होंने 17 बाल खेलकर 10 छक्के और दो चौके की मदद से 70 रन का योगदान दिया। जबकि राशिद फारूकी ने 30 गेंद खेलकर 41 रन का योगदान दिया।

एसडीएम प्रमोद कुमार और तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व वाली उतरी टीम ने 12 ओवर का मैच खेलने के बाद 104 रन ही बना सकी। जिससे मीडिया एकादश की टीम ने मैच को 48 रनों से जीत लिया। इस दौरान नायब तहसीलदार आनंद ओझा, विपिन तिवारी, राष्ट्रदीप सिंह, विवेक के अलावा पत्रकार रविंद्र कुमार गुप्ता राजेश पाण्डेय, काजी फरीद अहमद, राशिद फारूकी, अनिल द्विवेदी, अनुराग श्रीवास्तव, मंगन पांडेय, पंकज दुबे, आफताब आलम, वसीम अकरम, अफज़ान फारूकी, मोहसिन अली, राकेश शुक्ला, मोहम्मद शाहिद, नसीम अहमद, पुरुषोत्तम दुबे, अमीन फारूकी, दीप यादव, राकेश यादव, सरताज, योगेश यादव आदि मौजूद रहे। मैच समापन के बाद मैन आफ द मैच वहीद अहमद समेत विजेता टीम के कप्तान रविंद्र कुमार गुप्ता और उपविजेता टीम के कप्तान एसडीएम प्रमोद कुमार को आयोजन सरताज फारूकी व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के डुमरियागंज अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने पुरस्कृत किया।

Up election taza khabar Uttar Pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News