UP सरकार जवाहरबाग कांड मामले की जांच पुलिस की बजाए दूसरी एजेंसी से कराने को तैयार
यूपी सरकार पिछले साल हुए मथुरा के जवाहरबाग कांड की जांच पुलिस के बजाए किसी दूसरी एजेंसी से कराने को तैयार है। इस मामले पर अब अगली सुनवाई सोमवार (20 फरवरी) को होगी।
इलाहाबाद: यूपी सरकार पिछले साल हुए मथुरा के जवाहरबाग कांड की जांच पुलिस के बजाए किसी दूसरी एजेंसी से कराने को तैयार है। महाधिवक्ता ने इस मामले में गुरुवार (16 फरवरी) को बहस के दौरान कहा कि अगर पुलिस की जांच में कोई खामी रह गई है तो जरूरी नहीं है कि जांच सीबीआई को सौंपी जाए। सरकार इसकी जांच एसआईटी या किसी दूसरी एजेंसी से करा सकती है।
महाधिवक्ता का कहना था कि सीबीआई को जांच देने से ऐसा कोई हल नहीं निकलने जा रहा है। उन्होंने कोर्ट के सामने कई गवाहों के बयान प्रस्तुत कर यह साबित करने की कोशिश की कि पुलिस जांच सही तरीके से कर रही है और दोषियों को दंड दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि मथुरा के जवाहरबाग कांड में मारे गए पुलिस अधीक्षक मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर जवाहरबाग कांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
महाधिवक्ता ने कहा कि सरकार को दूसरी एजेंसी से जांच कराने में कोई परहेज नहीं है। मगर यह प्रकरण ऐसा नहीं है कि जांच सीबीआई को सौंपी जाए। इस मामले पर अब अगली सुनवाई सोमवार (20 फरवरी) को होगी।