हेल्थ मिनिस्टर ने नर्स से कहा-पहले अपॉइंटमेंट लेकर आओ फिर अपनी बात कहो
यूपी के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने ही विभाग के लोगों की बातें सुनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में शनिवार (9 सितंबर) की एक नर्स मंजू सिंह की बात सुनने से मना कर दिया।
लखनऊ : यूपी के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने ही विभाग के लोगों की बातें सुनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में शनिवार (9 सितंबर) को एक नर्स मंजू सिंह की बात सुनने से मना कर दिया।
नर्स के जोर देने पर उन्होंने कहा कि पहले अपॉइंटमेंट लेकर आओ फिर अपनी बात कहना। मंजू बार-बार हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह से अपनी बात सुनने की गुहार लगाती रही लेकिन मंत्री जी के कान में जू तक नहीं रेंगा।
प्रमोशन नहीं मिलने से परेशान हैं मंजू
नर्स मंजू सिंह की शिकायत है कि अपने प्रमोशन को लेकर दिक्कतें चल रही हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी ड्यूटी को ठीक तरीके से करती हैं। नर्स ने बताया कि आला अधिकारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं, उनके पास जाने पर बोलते हैं कि मन लगाकर काम करिए आगे देखा जाएगा।
क्या बताया नर्स ने?
मंजू सिंह ने बताया कि नर्सों की कमी होने के कारण मरीजों के इलाज प्रभावित होते हैं। कम नर्स होने से मरीज की देखरेख में कभी-कभी दिक्कतें आ जाती हैं। नर्स मंजू सिंह को यूपी के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह से काफी आशा थी। लेकिन मंत्री के मना कर देने से वह काफी निराशाजनक हो गईं।