UP इन्वेस्टर्स समिट की वजह से फूला शहर का दम, यातायात संसाधनों ने रुलाया

Update:2018-02-21 09:59 IST

लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। लेकिन इस बीच यातायात के संसाधनों पर एहतियातन जो कदम उठाए गए हैं, उससे आम लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं।

लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने ऑटो/टेम्पो का संचालन बंद रखने का फरमान जारी किया है। इस वजह से सवारियों को आने-जाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। ऑटो/टेम्पो संचालन संघ ने इसे तुगलकी फरमान बताया है। कहा, कि इस तानाशाही का विरोध होना चाहिए।

आम आदमी प्रशासन के इस फैसले से नाराज दिखे। ऑटो रिक्शा यूनियन ने कहा, कि 'आने वाले दिनों में पब्लिक को समझ में आ जाएगा कि समिट का क्या मतलब था। गोमती नगर मदर सीएनजी स्टेशन को प्रशासन के निर्देशानुसार बंद कराया गया है। इस वजह से 70 फीसदी कैब रोड पर नहीं आ पाएगी। फिर प्रशासन को भी समझ में आ जाएगा।'

वहीं, चारबाग रेलवे स्टेशन, हुसड़िया चौराहा, हैनिमेन आदि जगहों पर स्टूडेंट्स, मरीज, यात्रा पर जाने वाले लोगों की भाड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। ऑटो, टेम्पो, कैब के इंतजार में राजधानी के हर चौराहे पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। इस वजह से आमजन में खासा रोष है।

Similar News