UP Nikay Chunav 2023: रायबरेली में माननीयों की होगी अग्नि परीक्षा, जानें- क्यों फूट-फूटकर रोने लगीं बीजेपी कैंडिडेट

UP Nikay Chunav 2023: भाजपा में टिकट वितरण के समय दिग्गजों के बीच खींचतान के बाद शालिनी कनौजिया को टिकट भले मिल गया हो लेकिन आपसी रार सामने न आये इसके लिए प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह समेत टिकट मांगने वालों में शामिल रहे रामलाल अकेला और बुद्धिलाल पासी समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर आपसी एकजुटता के संदेश को भी देने का काम किया है।

Update:2023-04-18 03:05 IST
BJP candidate Shalini Kanojia

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ भले ही संगठन को मजबूत करने में लगे हों मगर रायबरेली में संगठन के अंदर बहुत कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। यह तब देखने को मिला जब नगर पालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार शालिनी कनौजिया अपना नामांकन करने जाते समय उनके प्रस्तावक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किरन सिंह को अपमानित करने पर फूट-फूट कर रोने लगीं। वहीं पर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रोते देखते हुए मामले को जल्द शांत कराया और कहा कि पार्टी में सब ठीक है। सब एक साथ रायबरेली में आज नामांकन के अंतिम दिन सदर नगर पालिका परिषद सीट के लिए भाजपा समेत अन्य प्रमुख दलों ने नामांकन किया है।

इस बार नगर पालिका परिषद की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने के चलते पुराने दिग्गजों का खेल बिगड़ गया है। ऐसे में लगभग सभी दल पपेट कैंडिडेट के साथ ही नामांकन कराने पहुंचे। भाजपा में टिकट वितरण के समय दिग्गजों के बीच खींचतान के बाद शालिनी कनौजिया को टिकट भले मिल गया हो लेकिन आपसी रार सामने न आये इसके लिए प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह समेत टिकट मांगने वालों में शामिल रहे रामलाल अकेला और बुद्धिलाल पासी समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर आपसी एकजुटता के संदेश को भी देने का काम किया है। हालांकि, एकजुटता का सच तब धरातल पर आ गया था जब प्रदेश नेतृत्व के कहने पर पहुंची भाजपा पदाधिकारी किरण सिंह को सभी के साथ बैठने से रोकने पर वह नामांकन स्थल पर ही रो पड़ीं। उधर, सपा के विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने अपना प्रत्याशी पारसनाथ को बनाया तो कांग्रेस से शत्रोहन सोनकर ने भी आज ही नामांकन किया है। आप पार्टी की पूनम किन्नर और बसपा से जेआर वाडले ने कल नामांकन किया था।

तेज हुईं राजनीतिक सरगर्मियां

जिले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी से नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी शालिनी कनौजिया को बनाया वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व मुख्य सचेतक वर्तमान विधायक ऊंचाहार मनोज कुमार पांडे ने पारसनाथ को टिकट दिलवाया। नाराज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अपने समर्थकों के साथ सपा पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए शत्रोहन सोनकर का टिकट फाइनल कर दिया। अब वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। बसपा से पूर्व जिलाध्यक्ष जेआर वाटले को टिकट मिला हैं वहीं, आप पार्टी से पूनम किन्नर उर्फ बुआ जी को टिकट दिया गया है।

माननीयों की होगी अग्नि परीक्षा

नगर पालिका क्षेत्र में माननीयों की अग्निपरीक्षा होगी। जिले के प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला लोकसभा प्रभारी मंत्री वीरेंद्र तिवारी स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी से अदिति सिंह सदर विधायक बीजेपी से शालिनी कनौजिया वहीं, सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडे मुख्य सचेतक ऊंचाहार विधायक अपने प्रत्याशी पारसनाथ को लेकर जिताने के लिए जोर आजमाइश करेंगे। कांग्रेस से केएल शर्मा प्रतिनिधि ने भी अपना पत्ता खोल दिया है कांग्रेस से सत्रोहन सोनकर को उतारा है मैदान में। भाजपा ने रायबरेली की एक नगर पालिका परिषद और नौ नगर पंचायत के लिए उम्मीदवारों ने आज नामंकन कर दिया है।

वोटर चार मई को चुनेंगे अपना मुखिया

जिले में रविवार को नगर निकाय चुनाव 2023 का डंका बज गया। तीन लाख 19 हजार 617 वोटर चार मई को अपने मुखिया का चुनाव करेंगे। मतगणना 13 मई को होगी। वोटिंग के लिए 104 मतदान केंद्रों में 362 बूथ बनाए गए हैं।

Tags:    

Similar News