यूपी वालों की बल्ले-बल्ले, खातों में सरकार डालेगी इतनी रकम

समाज के कमजोर तबके के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए इसके लिए केंद्र की संवेदनशील सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज जारी किया है।

Update:2020-04-24 16:05 IST
यूपी वालों की बल्ले-बल्ले, खातों में सरकार डालेगी इतनी रकम

लखनऊ। कोविड-19 के संकट को देखते हुए सरकार को लाकडाउन जैसा कड़ा निर्णय लेना पड़ा लेकिन किसी को खासकर समाज के कमजोर तबके के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए इसके लिए केंद्र की संवेदनशील सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज जारी किया है। पैकेज के तहत महिला लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त घरेलू रसोई गैस सिलेंडर दिए जा रहे है।

ये भी पढ़े...अब उपजिलाधिकारी ने चिकित्सक को दी गाली और अंजाम भुगतने की धमकी

सरकार इनकी मदद के लिए आगे आयी

बात अगर गोरखपुर की करें तो ज़िले के हुमायुपुर क्षेत्र में गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं की सहूलियत के लिए तीन महीने तक मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर दिए जा रहे है ।

लॉक डाउन के कारण आर्थिक गतिविधियां रुक जाने से लोगों के सामने समस्यायें उत्पन्न हो रही थी । ऐसे में केंद्र सरकार इनकी मदद के लिए आगे आयी है ।

सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को तीन महीने तक निःशुल्क गैस सिलेंडर दिए जा रहें हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग सरकार के इस फैसले से बेहद खुश है।

ये भी पढ़े...कश्मीर से बड़ी खबर: आतंकियों ने पुलिसकर्मी को किया रिहा, किया था अगवा

खातों में अग्रिम राशि

अगले माह के लिए इनके खातों में अग्रिम राशि डाली जा रही है इस राशि के माध्यम से ये लोग अगले माह का सिलेंडर खरीद सकते हैं।

इंडियन आयल कंपनी की तरफ से देवकी गैस एजेंसी द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन महिला लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर उनके घर पहुंचाया जा रहा है ।

ये भी पढ़े...एमपी के सीएम को मार्मिक पत्र, रायबरेली की बिटिया के दर्द से आ जाएंगे आँसू

इस पहल से राहत

हुमायूपुर की विमली देवी और रजनी निःशुल्क गैस सिलेंडर पाकर बेहद खुश है क्योंकि लॉक डाउन की इस घड़ी में मजदूरी और कामकाज बन्द होने से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी।

ऐसे में सरकार की यह मदद काफी महत्वपूर्ण साबित हुई है।मोहल्ले की अन्य लाभान्वित महिलाओं प्रियंका सिंह और पूजा मौर्या ने भी माना है कि केंद्र संवेदनशील सरकार की इस पहल से उनको राहत मिली है ।

आमतौर पर महिलाओं ने इस मदद के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार जताया है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क खाद्दान्न का भी वितरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़े...डॉक्टर्स पर हमला करने वाले 5 आरोपी कोरोना से संक्रमित, जेल से भेजे गए हॉस्पिटल

Tags:    

Similar News