दारोगा बोला- हमारे रूम पर आइए..मिलकर नहीं चलोगी तो, घर बुलडोजर से गिरवा देंगे
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के दरगाह थाने के एक दारोगा और एक सिपाही पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने प्रदेश सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। मामला दरगाह इलाके के बक्शीपुरा का है।
ये भी देखें : योगी जी सुनिए! रामपुर में आरडी घोटाला, जाँच में लगा दिया पलीता
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दारोगा सुनिल वर्मा और कॉन्स्टेबल साकेत उसके घर में घुसे और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जब पीड़िता ने दारोगा का विरोध किया तो उन्होंने कहा कि हमारा साथ दो तो ही आपका काम होगा।
पीड़िता ने बताया, "दारोगा और एक सिपाही सादी वर्दी में घर आए और दरवाजा को जोर-जोर से पीटने लगे। गेट खोलने पर सब अंदर घुस गए, फिर हमारा हाथ पकड़ कर बरामदे में खींच ले गए। उसके बाद अश्लील हरकतें करने लगे और कहा कि आप बहुत खूबसूरत हैं। इसके बाद दारोगा ने कहा कि हमारे रूम पर आइए, आपका जो मदद होगा हम करेंगे। हम से मिलकर नहीं चलोगी तो तुम्हारा घर बुलडोजर से गिरवा देंगे।"