तेल में खेल: 4 पेट्रोल पंप मालिक समेत 23 अरेस्ट, अन्य आरोपियों की तलाश तेज

यूपी की राजधानी लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रॉनिक चिप और रिमोट के जरिए डीजल-पेट्रोल चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने चार पेट्रोल पंप मालिकों और नौ पंप प्रबंधकों सहित 23 आरोपियों को शुक्रवार (28 अप्रैल) को अरेस्ट किया है।

Update:2017-04-29 10:17 IST
तेल में खेल: 4 पेट्रोल पंप मालिक समेत 23 अरेस्ट, अन्य आरोपियों की तलाश तेज

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रॉनिक चिप और रिमोट के जरिए डीजल-पेट्रोल चोरी किए जाने के मामले में चार पेट्रोल पंप मालिकों और नौ पंप प्रबंधकों सहित 23 आरोपियों को शुक्रवार (28 अप्रैल) को अरेस्ट किया है। जबकि 7 पेट्रोल पंपों को सील कर दिया है। अरेस्ट किए गए आरोपियों में मशीनों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाने वाला बाराबंकी का इलेक्ट्रीशियन राजेंद्र भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 15 इलेक्ट्रॉनिक चिप और 29 रिमोट बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में सात मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें .... UP STF : 7 पेट्रोल पंपों पर छापा मारा, चिप लगाकर चोरी हो रहा था तेल, किए गए सील

एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक, पुलिस ने तेल चोरी के मामले में आरोपी पेट्रोल पंप संचालक हुसैनगंज के पुराना किला निवासी शरद चंद्र वैश्य, हुसैनगंज के अमन मित्तल व उनके भाई अनूप मित्तल व गोमतीनगर के आनंद कुमार राय को अरेस्ट किया है। इसके अलावा मड़ियांव के राजन अवस्थी, बाराबंकी के इलेक्ट्रीशियन राजेंद्र, इंदिरानगर के विजेंद्र भदौरिया, ठाकुरगंज के अशोक पाल, बख्शी का तालाब के राकेश, बाराबंकी के दुर्गेश, मड़ियांव के प्रेम ओझा, फैजाबाद के गोविंद पांडेय, डाल कुमार ओझा, हरदोई के कमलेश, बाजारखाला के बबलू मिश्र, माल एवेन्यू के अजरुन, चिनहट के अखिलेश, त्रिवेणीनगर के विनोद, तेलीबाग के देवेंद्र रावत, फैजाबाद के मातादीन, सआदतगंज के हसीब, सीतापुर के चंदन और डालीगंज के मोहित यादव को भी अरेस्ट किया है।

Tags:    

Similar News