योगी सरकार ने 110 दिन में की 13 कैबिनेट बैठकें, लिए 79 अहम फैसले

Update:2017-07-06 14:15 IST
योगी सरकार ने 110 दिन में की 13 कैबिनेट बैठकें, लिए 79 अहम फैसले

लखनऊ: योगी सरकार ने सत्ता में आने के 110 दिन के भीतर कैबिनेट की कुल 13 बैठकें कीं। इसमें 79 अहम फैसले लिए गए।

एक नजर :

-चार अप्रैल को पहली बार हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक।

-इसमें लघु व सीमांत किसानों का 36 हजार करोड़ कर्ज माफ करने का लिया गया फैसला।

-इसके अलावा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

-पूर्वांचल एक्सप्रेस के काम को आगे बढाने की मंजूरी।

-नई औदयोगिक नीति को मंजूरी मिली।

-हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

-शासकीय विभागों में ई-टेंडरिंग व्यवस्था लागू करने का निर्णय।

-गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट को पुनर्जीवित करने का​ निर्णय।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

-14 अप्रैल से ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे, तहसील व बुंदेलखंड को 20 घंटे और जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली देने के निर्देश।

-राज्य की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का निर्णय।

-इंसेफिलाइटिस की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय कराने का निर्णय।

-गन्ना किसानों का बकाया समय से कराने का निर्णय।

-बकाया भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय।

-मौजूदा सत्र के लिए स्थानान्तरण नीति को मंजूरी।

-15 सार्वजनिक अवकाशों को निर्बन्धित अवकाशों की श्रेणी में शामिल करने को मंजूरी।

-प्रदेश में संचालित अवैध पशुवधशालाओं को बंद करने का निर्णय।

-जिलों में एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन और संचालन को मंजूरी।

Tags:    

Similar News