गोरखपुर: औचक निरीक्षण करने रैन बसेरा पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी अपने चार दिवसीय दौरे पर (13 जनवरी) को गोरखपुर पहुंचे। महोत्सव में ना पहुंचकर सीएम योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। सबसे पहले गोरखपुर के रेलवे स्टेशन, रेलवे बस स्टेशन, छात्र संघ चौराहा और अंत में झूलेलाल मंदिर स्थित रैनबसेरे का निरीक्षण किया।

Update:2018-01-13 09:57 IST

गोरखपुर: सीएम योगी अपने चार दिवसीय दौरे पर (13 जनवरी) को गोरखपुर पहुंचे। महोत्सव में ना पहुंचकर सीएम योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। सबसे पहले गोरखपुर के रेलवे स्टेशन, रेलवे बस स्टेशन, छात्र संघ चौराहा और अंत में झूलेलाल मंदिर स्थित रैनबसेरे का निरीक्षण किया।

सीएम योगी के निरीक्षण के पहले नगर निगम ने अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था मुकम्मल करा दी थी। कहीं ना कहीं शासन-प्रशासन को उनके निरीक्षण की भनक लग गई थी। जिसके बाद तत्काल शासन प्रशासन ने रैन बसेरों पर साफ-सफाई और अलाव की व्यवस्था कराई।

लोगों का कहना है कि इसके पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी। उनके मुताबिक कहीं ना कहीं सीएम योगी को खुश करने के लिए शासन-प्रशासन तत्काल रैन बसेरों पर साफ-सफाई और अलाव की व्यवस्था कराई गई थी।

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यूपी में हमारी सरकार ने रैन बसेरों को पूरी तरीके से व्यवस्था मुकम्मल कर दिया है, क्योंकि कड़ाके की ठंड में उनको ठंडी से बचाव हो सके उसको लेकर सारी रैन बसेरों में प्रशासन द्वारा कंबल से लगाए हर एक व्यवस्था मुकम्मल कर ली गई है। अगर गोरखपुर की बात करें तो यहां भी सारी व्यवस्था मुकम्मल है। यहां का जिला प्रशासन समय-समय पर चैकिंग करता है।

योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की बढ़ाई करते हुए कहा कि हमारी सरकार कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए हर संभव गरीबों के साथ है और इसीलिए सभी रैन बसेरों का मुकम्मल व्यवस्था करने के लिए कटिबद्ध है।

Similar News