अमीनाबाद की बाजार बंद, अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग लखनऊ में रुकी
सीएम ऑफिस के भी कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार कोरोना महामारी की चेपट में आ गया है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है। लखनऊ में अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो वहीं श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं। प्रशासन को गोमती रिवर फ्रंट पर अस्थाई श्मशान घाट बनाना पड़ा है।
बढ़ते कोविड संक्रमण को रोकने के लिए बाजार बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं। लखऩऊ में लगने वाली अमीनाबाद बाजार बंद कर दी गई है। झंडे वाला पार्क व्यापार मंडल, स्टेट बैंक व्यापार मंडल व दिलदार मार्किट बाजार बंद रहेंगी। ये आदेश 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लागू है। प्रदीप अग्रवाल, मुमताज आलम, रविन्द्र गुप्ता, एबी सिंग, कनक बैग, ममता बेल्ट हाउस और गाढ़ा भंडार के विचार के बाद फैसला लिया गया।
BJP के वरिष्ठ नेता पूर्णमासी पंकज का निधन हो गया है। दो दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। भदोही से दो बार विधायक रह चुके थे। BJP प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी थे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने एलान किया है कि यूपी में पंचायत चुनाव अपने तय समय पर होंगे। पंचायत चुनाव स्थगित नहीं होंगे।
लखनऊ- उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बयान जारी किया है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने आज शिक्षा मंत्री संग बैठक की। यूपी बोर्ड भी सबसे बड़ा बोर्ड है। हम अभी स्थिति का आंकलन कर रहे हैं। परीक्षा सें संबंधित अधिकारी संक्रमित हैं। 19 में से 17 अधिकारी संक्रमित हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अपर मुख्य सचिव, तीनों विशेष सचिव संक्रमित हैं। ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर भी संक्रमित हैं। हमारे पांचों डिप्टी डायरेक्टर भी संक्रमित हैं। इनके स्वस्थ होते ही बैठक कर निर्णय लेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सीएम योगी ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समादवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही उपचार हो रहा है।