वेलेंटाइन्स डे: युवाओं पर नजर रखने को तैयार योगी की 'एंटी रोमियो स्क्वाड'

वेलेंटाइन्स डे से एक दिन पहले ही योगी की एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने अपना रंग दिखना शुरू कर दिया हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने युवाओं पर पहरा लगाते हुए

Update:2018-02-14 09:31 IST

मुरादाबाद: वेलेंटाइन्स डे से एक दिन पहले ही योगी की एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने अपना रंग दिखना शुरू कर दिया हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने युवाओं पर पहरा लगाते हुए सरकार बनते ही टीम का गठन कर दिया था। हालांकि इस टीम की कार्यविधि के चलते उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी भी हो चुकी हैं।

- आज मुरादाबाद में सुरक्षा के मद्देनजर शहर में एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम सक्रिय हो गई है।

- जगह जगह टीम मेंबर्स तैनात कर दिए गए हैं।

अब देखना होगा कि ये टीम प्यार करने वाले युवाओं को सुरक्षा मुहैया कराएगी या उन्हें पुलिसिया अंदाज में थाने लाकर कार्रवाई करेगी।

एन्टी रोमियो स्क्वाड के इंचार्ज ने बताया कि टीम को दो हिस्सो में बांट कर जगह जगह चेकिंग कराई जा रही है। अबतक कुल 20 युवकों को पकड़ा जा चुका है जिनको उनके पेरेंट्स को सौंपा गया है।

Similar News