तो सोशल मीडिया के CM हैं BJP नेता वरुण गांधी! यहां जानें कैसे

भले ही सूबे की कमांड बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों में हो लेकिन सोशल मीडिया के सीएम तो बीजेपी नेता एवं ज़िले के एमपी वरुण गांधी ही हैं। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया की फेसबुक साईट पर ''CM UP Varun Gandhi'' नाम से बनी आईडी खुद हमें ये बात साफ़ कर रही है।

Update:2018-03-06 13:53 IST

सुल्तानपुर: भले ही सूबे की कमांड बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों में हो लेकिन सोशल मीडिया के सीएम तो बीजेपी नेता एवं ज़िले के एमपी वरुण गांधी ही हैं। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया की फेसबुक साईट पर ''CM UP Varun Gandhi'' नाम से बनी आईडी खुद हमें ये बात साफ़ कर रही है।

ये है पूरा मामला:

आपको बता दें कि फ़िलवक्त सोशल मीडिया की फेसबुक साइट पर बीजेपी नेता एवं सांसद वरुण गांधी के नाम से 3 अलग-अलग फेसबुक आईडी चल रही है वहीं इसी साइट पर उनके नाम दो अलग-अलग पेज भी एक्टिव हैं।

इसमें एक पेज जहां ''Our Leader Varun Gandhi'' के नाम से संचालित है तो वहीं दूसरा पेज ''CM UP Varun Gandhi'' के नाम से।

'वरुण गांधी नाम नहीं आंदोलन है'

संचालित इन आईडीयों एवं पेज में ''CM UP Varun Gandhi'' के नाम से एक्टिव पेज चर्चा का विषय बना है। हाल के दिनों में संपन्न हुए होली के बधाई संदेश लेकर बीजेपी नेता की ख़बरें और कार्यक्रम एवं उनकी पिक्चर्स भी पेज पर नियति अपडेट हो रही हैं।

होली की बधाई पर बीजेपी नेता की पिक्चर लगे पोस्टर पर लिखा गया- 'विकास के रंग, वरुण के संग।' वहीं 4 मार्च को पेज को अपडेट कर इस पर अन्य पोस्टर जारी हुआ। इस पोस्टर पर लिखा है कि 'वरुण गांधी नाम नहीं आंदोलन है।'

7 मार्च को पहुंच रहे हैं वरुण गांधी

- वरुण गाँधी अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर बुधवार 7 मार्च को सुल्तानपुर पहुँच रहे हैं।

- यहां वो पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन के साथ-साथ कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओ के साथ होली मिलन समारोह में भी शामिल होंगे।

- उनके इस कार्यक्रम से सम्बंधित कार्ड इस पेज पर अपडेट किया गया है।

- वैसे वरुण गांधी इन कार्यक्रमों के अलावा जयसिंहपुर विधानसभा में 3 अलग-अलग गांव में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

यूपी सीएम बनाने की सपोटर्स ने की थी मांग

बीजेपी नेता एवं सांसद वरुण गांधी को बीते वर्ष सम्पन्न हुए असेम्बली इलेक्शन के स्टार कैपंर्स की लिस्ट में रखकर लास्ट में निकाल दिया गया था। इस बात से उनके सपोटर्स में ख़ासा नाराज़गी थी। यही नहीं बल्कि यूपी का सीएम उन्हें बनाये जानें के लिये सपोटर्स ने डिमांड भी की थी। लेकिन इसके बाद से वो कुछ हद तक साइड लाइन होकर सोसायटी में एक नई क्रांति लाने की अलख जगाने लगे। इन बातों की झलक उनके बयानों में देखने को मिली है।

जानें पिछले 6 महीनों के टूर में वरुण ने कब क्या कहा

29 अगस्त 2017 को एक द‍िवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे वरुण गांधी ने कहा था कि 'लोग बार-बार हॉस्प‍िटल जाते हैं शायद उनका इलाज ठीक से नहीं हो पाता, पूरे देश का यही चित्र है।'

- वरुण गांधी ने ज़िले के पीपी कमैचा ब्लॉक के कोथरा गांव में उन्होंंने 9 दिसम्बर 2917 को अपनी सैलरी से गरीबों में कंबल व‍ितरण कराने का आयोजन रखावाया था।

- यहां उन्होंंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि बहुत दिनों से राजनीत‍ि जात‍ि-धर्म के ईर्द-ग‍िर्द घूम रही, जबक‍ि पॉल‍िट‍िक्स धर्म-अधर्म के बीच होनी चाह‍िए।

उन्होंंने कहा था कि नागरिक क्रांति तभी आएगी, जब लोग अपने हक के अधिकार के बारे में सोच सकें।

अपने संसदीय क्षेत्र का लास्ट दौरा उन्होंंने 20 जनवरी 2018 को किया था। वरुण गांधी ने यहां सुल्तानपुर डिस्ट्रिक हॉस्पिटल कैम्पस में अपने सांसद निधि से बनी न्यू इमरजेंसी विंग का इनॉगरेशन किया था।

इस दौरान उन्होंंने कहा था, ''जिस देश में स्वास्थ्य पर केवल 2 फीसदी GDP का बजट खर्च होता है, उस देश का भविष्य कभी ठीक नहीं हो सकता। मैं चाहता हूं कि‍ GDP का 10 फीसदी शिक्षा और 10 फीसदी स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च हो। तभी इंसान की वैल्यू होगी और देश का भव‍िष्य सुधरेगा। इसके बाद ही हमारे देश में जीवन का एक अर्थ होगा।

'वरुण गांधी ने देश और प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मैं सुल्तानपुर को क्यों दोष दूं, आप देश के किसी भी ज‍िला हॉस्प‍िटल में जाएं तो आपके आंखों में आंसू न आए तो आप इंसान नहीं। दो-दो मां एक बेड पर बच्चों को जन्म दे रही हैं।'

Similar News