शौचालय बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने बुलंद की आवाज, धरने पर बैठे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में 'स्वच्छ भारत अभियान' चला रहे हैं। केंद्रीय सरकार हो या प्रदेश सरकार, हर तरफ बड़े नेताओं ने अभियान में हिस्सा
हरदोई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में 'स्वच्छ भारत अभियान' चला रहे हैं। केंद्रीय सरकार हो या प्रदेश सरकार, हर तरफ बड़े नेताओं ने अभियान में हिस्सा लिया और हाथ में झाड़ू लिया। अब हरदोई के 20 किलोमीटर की दूरी पर सांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरोली गांव में भी लोगों ने भी अपने गांव में घर घर शौचालय बनवाने के लिए एक आंदोलन छेड़ा है।
UP DGP पर एक बार फिर भ्रम, 30 सितंबर को सुलखान बोलेंगे ‘अलविदा’ ?
धरने पर ग्रामीण
- ग्रामीण प्रधान द्वारा शौचालय ना दिए जाने की वजह से यह कलेक्ट्रेट परिसर में 24 घंटे से ऊपर धरने पर बैठे हैं।
- इस गांव के तकरीबन 3 दर्जन से ऊपर लोग अपने गांव को खुले में शौच मुक्त कराना चाहते हैं। जिसके लिए इन लोगों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे रखा है।
- गांव वालों का कहना है ओडीएफ में गांव लगने के बावजूद प्रधान कर रहा। शौचालय के नाम पर धन उगाही कर रहा है और अपात्रों को ठेंगा दिखा देता है।
- इसकी शिकायत जब कलेक्ट्रेट परिसर के आलाकमान अधिकारियों से की तो उनलोगों ने भी हमारी एक न सुनी।
-गांववालों का कहना है इस गांव में कई बड़े हादसे हो चुके हैं। बाहर शौच को जाते हुए 3 लोगों को सांप डस चुका है। जिसकी वजह से बच्चे काफी डरे हुए हैं।