सावधान! लखनऊ में बापू भवन सहित इन 9 जगह पर फेल हुए पानी के सैंपल

राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से किए गए ओटी टेस्ट में एक हफ्ते में बापू भवन गेट सहित नौ जगहों पर पानी के सैंपल फेल हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने फेल हुए सैंपल की रिपोर्ट जल निगम को सौंप दी है।

Update:2017-07-20 00:45 IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से किए गए ओटी टेस्ट में एक हफ्ते में बापू भवन गेट सहित नौ जगहों पर पानी के सैंपल फेल हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने फेल हुए सैंपल की रिपोर्ट जल निगम को सौंप दी है।

दूषित पानी पीने के कारण शहर में डायरिया के मरीजों में इजाफा हो रहा है। शहर में लगातार किए जा रहे ओटी टेस्ट में अधिकतम पानी के नमूने फेल होते मिल रहे हैं। इसको लेकर जल निगम कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है।

बीते 11 जुलाई से लेकर अब तक शहर में इंदिरा नगर, हजरतगंज, आलमबाग, फैजुल्लागंज, सदर बाजार सहित कुल 80 जगहों पर पानी के सैँपल लिए गए। जिसमें से 09 जगह पर पानी के सैंपल फेल हुए हैं।

यह भी पढ़ें .... KGMU वीसी के आवास समेत कई सरकारी स्थानों पर मिला डेंगू का लार्वा

इन जगहों पर फेल हुए पानी के नमूने

-केडी कबाड़ी फैजुल्लागंज

-सदर बाजार

-बी ब्लॉक, इंदिरानगर

-बंगला बाजार

-आलमबाग

-आशियाना चौराहा

-रुचिखंड, शारदानगर

-बापू भवन गेट

-नरही, हजरजगंज

क्या कहना है जलकल विभाग के जीएम एसके वर्मा का ?

-सैंपल फेल हुए जगहों की फॉलोअप करा रहे हैं।

-विभाग की ओर से हर संभव प्रयास जारी है।

-जहां पर पानी के नमूने फेल हुए हैं, वहां पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

Similar News