पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, भाई ने किया खुलासा

मृतक के भाई अनमोल ने बताया कि उसका भाई प्रताप हरियाणा के सिंध बॉर्डर स्थित प्याऊ में जूता फैक्ट्री में काम करता था और जितेंद्र सिंह के मकान में किराये पर अपने परिवार के साथ रहता था।इस बीच जितेंद्र और पिंकी (प्रताप की पत्नी) के अवैध संबंध हो गये।

Update:2019-02-14 17:14 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

एटा: जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम जुनैदपुर निवासी 35 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र रामकिशन की एटा में उपचार के दौरान चिकित्सालय में मौत हो गई। मृतक के भाई अनमोल ने बताया कि उसका भाई प्रताप हरियाणा के सिंध बॉर्डर स्थित प्याऊ में जूता फैक्ट्री में काम करता था और जितेंद्र सिंह के मकान में किराये पर अपने परिवार के साथ रहता था।

इस बीच जितेंद्र और पिंकी (प्रताप की पत्नी) के अवैध संबंध हो गये। एक दिन पिंकी को प्रताप ने जितेंद्र के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया जिसको लेकर दोनों में काफी झगड़ा हुआ था तब पिंकी ने जितेंद्र के साथ मिलकर मारपीट भी की थी और उसके बाद एक षड्यंत्र के तहत जितेंद्र के साथ मिलकर घर की तीसरी मंजिल पर से जबरन धक्का दे कर हत्या कर दी।

थानाध्यक्ष अलीगंज ने बताया कि मृतक के पिता रामकिशन ने अपने पुत्र प्रताप की उसकी पत्नी दाृरा अवैध संबंधों के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर छत से फेंक दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

पिता ने प्रताप की हत्या कर देने की तहरीर दी है। मामला एक दिन पूर्व का है। परिजन उसे हरियाणा से उपचार के दौरान बिना उपचार कराये एटा क्यों ले आए। जांच की जायेगी। पिता की तहरीर पर पिंकी और जितेंद्र के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

ये भी पढ़ें...गजब! एटा में दो बच्चों के बाप को लेकर भागी किशोरी, लेकिन पकड़ी कैसे गई

Tags:    

Similar News