नकाब के पीछे छुपे कई शातिर चेहरे, महिला चोर गैंग ने ज्वेलरी शॉप से चुराए लाखों के गहने, कैमरे में कैद करतूत

खाकी वर्दी वाले चाहे लाख दावे कर ले मगर अपराध पर फुल स्टॉप लगाने में हमेशा से ही असमर्थ रहें हैं। जिले की छोटी-मोटी वारदातों का खुलासा कर पुलिस अपनी पीठ

Update:2017-03-03 12:20 IST

गोंडा: खाकी वर्दी वाले चाहे लाख दावे कर ले मगर अपराध पर फुल स्टॉप लगाने में हमेशा से ही असमर्थ रहें हैं। जिले की छोटी-मोटी वारदातों का खुलासा कर पुलिस अपनी पीठ तो थपथपा ले रही है मगर असल मायने में गुंडागर्दी पर काबू पाने में आज भी असफल है। ताजा मामला जिले के कौंडिया थाना क्षेत्र का हैं जहां पर विनोद ज्वैलर्स पर कुछ नकाबपोश महिलाएं बड़ी ही आसानी से लाखों का माल साफ़ कर गई और चंद कदम की दूरी पर बैठी पुलिस अभी भी सीसीटीवी फुटेज का इंतजार कर रही है।

क्या है पूरा मामला ?

- कौंडिया थाना क्षेत्र में विनोद ज्वैलर्स पर कुछ नकाबपोश महिलाएं शॉपिंग करने आईं थी।

- शॉपिंग करने के दौरान महिला चोर गैंग ने बड़े ही चालाकी से लाखों के गहनों पर हाथ साफ़ कर लिया।

- पुलिस और दुकानदार से बेखौफ इस महिला चोर गैंग की पूरी करतूत ज्वैलरी की दूकान में में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

- घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है मगर अबतक किसी पुलिसकर्मी ने ना कोई कार्रवाई की और ना ही कोई पूछताछ।

-पुलिसकर्मी अभी भी फुटेज का इन्तजार कर रहे हैं।

Similar News