VIDEO: याकूब कुरैशी ने दिया विवादित बयान, कहा-ये हो सकता है हिंदुस्तान का आखिरी चुनाव

विधानसभा चुनाव से पहले आए दिन प्रत्याशियों के विवादित बयान से माहौल गरमा गया है। जहां एक तरफ नेताजी अपनी बयानबाजी से जमकर सुर्खियों में है वहीँ एक बार फिर से मेरठ की दक्षिण सीट से प्रत्याशी याकूब कुरैशी तीखे बोल से चर्चे में आ गए है।

Update:2017-01-31 10:48 IST

मेरठ : विधानसभा चुनाव से पहले आए दिन प्रत्याशियों के विवादित बयान से माहौल गरमा गया है। जहां एक तरफ नेताजी अपनी बयानबाजी से जमकर सुर्खियों में है वहीँ एक बार फिर से मेरठ की दक्षिण सीट से प्रत्याशी याकूब कुरैशी तीखे बोल से चर्चे में आ गए है। मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश चंद्रा ने कहा है कि वीडियों टीम बयान की फुटेज की जांच करेगी।

आगे की स्लाइड में जाने क्या बोले याकूब ...

क्या बोले याकूब

-मेरठ दक्षिण सीट से बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ हिंदुस्तान पर कब्जे की साजिश कर रहा है। जो कि उनके वोट का अधिकार भी छीन लेगा।

-संभव है कि यूपी और हिंदुस्तान का यह अखिरी चुनाव हो।

-संघ के लोगों के सत्ता में आने के बाद नमाज और अजान बंद हो जाएगी।

-आजादी की लड़ाई लड़ने वालों की मुखबिरी कर उन्हे फांसी लगवाने का काम संघ के लोगों ने किया ​है।

वीडियो टीम करेगी फुटेज की जांच

याकूब के तीखे बोल पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश चंद्र का कहना है कि वीडियों टीम बयान की फुटेज की जांच करेगी। सीओ कोतवाली रणविजय सिंह ने कहा है कि फुटेज की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...

Full View

Similar News