गोरखनाथ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे CM योगी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज(3 सितम्बर) गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ व दिग्विजयनाथ के मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।

Update:2017-09-03 16:24 IST

गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज(3 सितम्बर) गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ व दिग्विजयनाथ के मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। सीएम योगी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ करेंगे। वो सोमवार 4 सितंबर की दोपहरण को लखनऊ वापस लौट जाएंगे।

- गोरखनाथ मंदिर में ब्रम्हलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ का सप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह रविवार से शुरू हो रहा है।

- यूं तो इस आयोजन में योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी हर साल रही है। लेकिन पहली बार वह मुख्यमंत्री के रूप में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

- योगी आदित्यनाथ शुभारंभ और समापन दोनों ही अवसर पर मौजूद रहेंगे।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी रहेंगे मौजूद

- कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित की भी अलग-अलग तिथियों मैं मौजूद रहेंगे।

- उपमुख्यमंत्री 8 सितंबर को संगोष्ठी के मुख्य वक्ता होंगे जबकि विधानसभा अध्यक्ष 9 सितंबर को ब्रम्हलीन महंत दिग्विजयनाथ पर अपना व्याख्यान देंगे।

- आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि संतों और महंतो की मौजूदगी माहौल में आध्यात्मिकता के रंग भरेगी।

- हर संत और महंत का आयोजन में सम्मिलित होने के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है।

- दिनों पर उनकी सिद्धि वाणी सुनने का अवसर भी भक्तों और श्रद्धालुओं को मिलेगा।

- राम कथा 3 सितंबर से शुरू होकर 9 सितंबर तक शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक चलेगी।

- संगोष्ठी की शुरुआत 4 सितंबर से हो रही है और समापन 10 सितंबर को होगा।

विशेषज्ञता से तय होता है कथा का विषय

पुण्यतिथि समारोह के दौरान यह जरुरी नहीं है कि राम कथा का ही आयोजन हो। कई बार रामायण कथा और भागवत कथा का आयोजन भी किया जाता है। कथावाचक की विशेषज्ञता पर निर्भर करता है कि पाठ किस कथा का होगा क्योंकि इस बार कथावाचन के लिए अयोध्या के जगतगुरु रामानंदचार्य स्वामी को आमंत्रित किया गया है और वह राम कथा के विशेषज्ञ हैं। ऐसे में वह राम कथा का पाठ करेंगे।

Similar News