ऐसे धुलेंगे बीयर बार के पाप ! बड़ा मंगल पर मंत्री स्वाति सिंह ने प्रसाद के साथ बांटे 100-100 के नोट
लखनऊ: यूपी सरकार में राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने बड़ा मंगल पर एक भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान वो प्रसाद के साथ लोगों को 100 रुपए भी बांटती नजर आईं। बता दें कि स्वाती सिंह एक बीयर बार के उद्घाटन के बाद से लगातार विवादों में घिरी हुई हैं।
यह भी पढ़ें...योगी राज में घनघोर ठंडी बीयर का शुभारंभ करने पहुंचीं मंत्री जी, मुसीबत में फंस गये IPS कपल्स
कहां बांटे गए प्रसाद के साथ 100 रुपए ?
सरोजनीनगर सीट से विधायक स्वाति सिंह का कृष्णानगर के लोकबंधु अस्पताल के सामने ऑफिस है। मंगलवार को यहां भंडारे का आयोजन किया गया। इसी भंडारे में स्वाति सिंह ने लोगों को प्रसाद की हर प्लेट में 100-100 रुपए भी रखकर दिए। प्रसाद के साथ 100 रुपए मिलने की जानकारी के बाद आस-पास के लोग बड़ी संख्या में भंडारे में पहुंच गए।
'इसमें कुछ भी गलत नहीं'
बीजेपी प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने इस पर कहा कि राजनीति के अलावा भी हर व्यक्ति का अपना जीवन होता है। श्रद्धा के अनुसार हर कोई दान-दक्षिणा करता है। ये उनका व्यक्तिगत जीवन है। इसमें कुछ गलत नहीं है।
नाराज चल रहे हैं सीएम
बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री स्वाति सिंह के बीयर बार का उद्घाटन करने के बाद से ही सीएम योगी उनसे नाराज चल रहे हैं। सीएम ने इस मामले पर उनके स्पष्टीकरण भी मांगा था। इसके बाद बीते सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित 'कनेक्ट विद नेचर प्रोग्राम' में योगी की मंत्री स्वाति सिंह से नाराजगी साफ दिखाई दी।
इस प्रोग्राम के दौरान मंच पर सीएम के साथ कैबिनेट के बाकी मंत्री तो मौजूद रहे, लेकिन स्वाति सिंह को योगी के साथ मंच पर बैठने की जगह नहीं मिली। इसके बाद वे पूरे कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा में ही बैठी रहीं। मंच पर कुल 12 मंत्री मौजूद थे और स्वाति सिंह दर्शक दीर्घा में बैठी थीं।