अरे.. उत्तराखंड के सौ डाक्टर लापता, आखिर कहा गए सब?
राज्य सरकार के सौ सरकारी डाक्टर लापता चल रहे हैं। यह सभी डाक्टर पीएमएचएस संवर्ग के हैं जिन्होंने लंबे समय से ड्यूटी नहीं ज्वाइन की है। राज्य का स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ऐसे डाक्टरों की गिनती में जुटा है जो या तो ड्यूटी पर आए ही नहीं हैं या ज्वाइन करके लापता हो गए हैं।
देहरादून: राज्य सरकार के सौ सरकारी डॉक्टर लापता चल रहे हैं। यह सभी डॉक्टर पीएमएचएस संवर्ग के हैं जिन्होंने लंबे समय से ड्यूटी नहीं ज्वाइन की है। राज्य का स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ऐसे डॉक्टरों की गिनती में जुटा है जो या तो ड्यूटी पर आए ही नहीं हैं या ज्वाइन करके लापता हो गए हैं।
विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुरुआती चरण में हमें करीब चार दर्जन ऐसे डॉक्टरों की जानकारी हुई है। यह आंकड़ा और बढ़ भी सकता है क्योंकि तमाम डॉक्टर अपनी नियुक्ति के बाद से ही काम पर नहीं आए हैं।
अधिकारी ने कहा कि यह चिंताजनक है कि तमाम डॉक्टर आंकड़ों में तो पदों पर काबिज हैं लेकिन वास्तविकता में वह हैं ही नहीं इसलिए अब ऐसे डॉक्टरों के पदों को जो पिछले कुछ वर्षों से काम पर नहीं आए सरकार रिक्त घोषित करने जा रही है। क्योंकि ऐसे डॉक्टरों के कारण विभाग की छवि बिगड़ रही है।
विभाग के अनुसार डॉक्टरों के 2715 स्वीकृत पदों में से करीब 1069 भरे हुए बताये जाते हैं। इनमें से अधिकांश नियुक्तियां 2007 व 2008 में की गई थीं। लापता डॉक्टरों में विशेषज्ञ व गैर विशेषज्ञ दोनो शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि सरकार अब इन पदों को रिक्त घोषित कर भरने जा रही है ताकि सुदूरवर्ती इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाया जा सके।