अनिल-डेविड ने ऋषिकेश में मनाया न्यू इयर, हिमालय को बताया स्वर्ग
नए साल के पहले दिन मशहूर अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निदेशक डेविड धवन समेत कई हस्तियों ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में भाग लिया। सबने स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने उनका ध्यान पर्यावरण एवं घटते जल की
ऋषिकेश: नए साल के पहले दिन मशहूर अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निदेशक डेविड धवन समेत कई हस्तियों ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में भाग लिया। सबने स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने उनका ध्यान पर्यावरण एवं घटते जल की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि सिनेमा के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश भी प्रसारित होना चाहिए।
ट्रंप के ट्वीट से चिंतित पाकिस्तानी PM, बुलाई सुरक्षा समिति की बैठक
परमार्थ निकेतन में नव वर्ष पर विविध आध्यात्मिक एवं पर्यावरण सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इससे स्वच्छ सोच, स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा।
इस अवसर पर देशी-विदेशी सैलानियों ने नन्दिनी त्रिपाठी द्वारा सम्पादित योग एवं आसन की कक्षा में भाग लिया। इसके बाद साध्वी आभा सरस्वती ने वेद, उपनिषद् एवं गीता में मंत्रों का गायन किया।
अनिल कपूर ने कहा कि हिमालय धरती पर स्वर्ग है और गंगा का पावन तट उस स्वर्ग की आत्मा है। यहां पर आकर जो आत्मिक शान्ति मिलती है, उसे शब्दों में व्यक्त करना सम्भव नहीं हैं। मेरे लिए तो यह स्थान स्वर्ग तुल्य है। जीवा की अन्तरराष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने अध्यात्म, मानव जीवन एवं प्रकृति के संबंध विषय पर गीता एवं भागवत के व्याख्यानों का उदाहरण देकर सैलानियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। चिदानन्द मुनि ने अभिनेता अनिल कपूर, डेविड धवन एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को शिवत्व का प्रतीक रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।