रिस्पना के जलधार के लिए कार्य योजना तैयार, नदी में अब नहीं गिरेंगे नाले

देहरादून की सूखी रिस्पना नदी में प्राण फूंकने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।नदी के पूरे क्षेत्र को 15 सेक्टरों में बांटा गया है। नदी को पुनर्जीवित करने के लिए तत्काल और दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाई गई है। रिस्पना के लिए रविवार से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके बारे में मु

Update:2018-02-15 20:12 IST
रिस्पना के जलधार के लिए कार्य योजना तैयार, नदी में अब नहीं गिरेंगे नाले

देहरादून:रिस्पना के लिए रविवार से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह नदियों में प्राण फूंकने की दिशा में कदम बढ़ातें हुए त्रिवेंद्र सरकार ने पूरा खाका तैयार कर लिया है

देहरादून की सूखी रिस्पना नदी को हलाहल जल युक्त करने ​के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।नदी के पूरे क्षेत्र को 15 सेक्टरों में बांटा गया है।नदी को पुनर्जीवित करने के लिए तत्काल और दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाई गई है।ह ने बुधवार को सचिवालय में विचार-विमर्श किया।वन विभाग,सिंचाई विभाग, जल निगम, एमडीडीए, नगर निगम और ईको टास्क फोर्स के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

शिखर फॉल से लेकर मकडैत, मकडैत से लेकर राजपुर हैड, राजपुर हैड से शहंशाई आश्रम, काठ बंगला से लेकर तपोभूमि, नारी निकेतन से लेकर एसटीपी दौडवाला, दौडवाला से लेकर संगम (जहां पर रिस्पना नदी सुसवा नदी में मिलती है) तक की कार्ययोजना विस्तार से बताई गई।

रिस्पना पर सिंचाई विभाग दो बैराज के अलावा कई जलाशयों का निर्माण करेगा। जल निगम जो नाले रिस्पना नदी में गिर रहे उन्हें ट्रंक सीवर में डालेंगे। इसके अलावा 180 बड़े नालों को भी सीवर लाइन से भी जोड़ेंगे। तत्काल कार्ययोजना के अन्तर्गत रिस्पना नदी के आसपास बने हुए घरों से कूड़े का डोर टू डोर कलेक्शन करेंगे। नगर निगम विशेष सफाई अभियान चलायेगा। एमडीडीए रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट का कार्य करेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई श्री आनन्द वर्धन, सचिव पेयजल श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, वीसी एमडीडीए श्री आशीष श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विजय जोगदंडे, जिलाधिकारी एस।ए।मुरूगेशन, ईको टास्क फोर्स से कर्नल एच।आर।एस। राणा, लेफ्टिनेंट कर्नल योगेन्द्र सहित अन्य अधिकारी और विशेषज्ञ उपस्थित थे।

Similar News