हरिद्वार महाकुंभ के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग तैयार

परिवहन विभाग के सभी कार्यालयों में एक महीने के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उत्तराखंड राज्य के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि इससे कार्यालयों की निगरानी की जा सकेगी और विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने ई-गर्वनेंस पर विशेष जोर दिया।

Update:2018-01-25 20:33 IST

हरिद्वार: परिवहन विभाग के सभी कार्यालयों में एक महीने के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उत्तराखंड राज्य के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि इससे कार्यालयों की निगरानी की जा सकेगी और विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने ई-गर्वनेंस पर विशेष जोर दिया।

परिवहन मंत्रालय हरिद्वार महाकुंभ के लिए भी तैयारियां कर रहा है। समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री ने महाकुंभ के मास्टर प्लान के तहत बस अड्डे का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाजपुर में स्पेशल कम्पोनेंट प्लांट के तहत बस अड्डे के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए।

इसके अतिरिक्त पिरान कलियर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, घनसाली, पुरोला, सितारगंज स्थलों पर भी बस अड्डे का निर्माण किया जाए। ऑनलाइन नंबर नीलामी प्रक्रिया के तहत जानकारी दी गई कि अब तक 6518 नंबर लिए गए हैं। नीलामी प्रक्रिया के तहत बेस प्राइज़ कुछ विशेष एकल नम्बरों पर 10 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए का करने का प्रस्ताव पेश करने को कहा गया। इसके साथ ही समीक्षा बैठक में निगम की बसों में मिलने वाली सुविधा, लाभार्थियों के सीधे खाते में प्रतिपूर्ति के रूप में भेजने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

Similar News