उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकसित होंगे नए ट्रैकिंग रूट

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के तमाम अंतिम छोर के हिल स्टेशनों से ट्रैकिंग रूट विकसित किए जाएंगे। वन मंत्री के साथ बैठक कर इस तरह के ट्रैकिंग स्थलों को विकसित करने की योजना को अमल में लाया जाएगा। इसमें स्थानीय लोगों को भी जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके।

Update:2017-12-11 16:57 IST

देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के तमाम अंतिम छोर के हिल स्टेशनों से ट्रैकिंग रूट विकसित किए जाएंगे। वन मंत्री के साथ बैठक कर इस तरह के ट्रैकिंग स्थलों को विकसित करने की योजना को अमल में लाया जाएगा। इसमें स्थानीय लोगों को भी जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके।

उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासों में जुटी हुई है। स्कीइंग के प्रति राज्य के स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। हवाई अड्डों पर हिल स्टेशनों के प्रचार प्रसार का बीड़ा उठाया जाएगा ताकि पर्यटक यहां पहुंच सकें। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण पर्यटन स्थल योजना के तहत भी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देकर लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, वरिष्ठ नेता हरीश पुजारी, मीडिया प्रभारी महाबीर रावत समेत तमाम नेता मौजूद थे।

सतपाल महाराज ने कहा कि औली में आयोजित इंटरनेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को सफल बनाने की तैयारियां जोरो पर है। चैंपियनशिप के आयोजन तक औली पूरी तरह बर्फ से ढक जाएगा। इसके बावजूद कृत्रिम बर्फ के लिए मशीनों को दुरुस्त किया जा रहा है। औली में चैंपियनशिप के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें स्थानीय लोगों को भी भागीदार बनाया जाएगा। औली से सटे गोरसों को भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

Similar News