Mehandiganj Sheetla Devi: रामायण काल का प्राचीन शीतला देवी मंदिर दर्शन, ये है इस मंदिर की खासियत
Published By : Ramkrishna Vajpei
Update:2022-04-06 20:28 IST
Mehandiganj Sheetla Devi आज चैत्र नवरात्रि का पाँचवा दिन है आज के दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप, यानी मां स्कंदमाता की पूजा का विधान है। जबकि कल नवरात्रि के छठे दिन कात्यायनी देवी की पूजा होगी। न्यूज़ ट्रैक आप सभी के लिए लेकर आया है लखनऊ मेहंदीगंज स्थित हजारों साल पुराना शीतला देवी मंदिर। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का संबध रामायण काल से है । श्रद्धालु दूर दूर से माता के दर्शन करने के लिए आते है । नवरात्रि में ये संख्या हजारों में चली जाती है। यहां मंदिर में सैकड़ो साल पुरानी मूर्तियां हैं । कहते हैं इस मंदिर की चौखट पर आने मात्र से मनोकामना पूरी हो जाती है ।