India Vs Namibia Highlights: भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया, रोहित और केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
नामीबिया का स्कोर 34-2
नामीबिया का दूसरा विकेट गिरा। तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए क्रेग विलियमसन को जडेजा ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर आउट किया। नामीबिया का स्कोर 6 ओवर में 34-2 रन है।
नामीबिया का स्कोर 33-1
नमीबिया का पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन 14 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। माइकल वैन लिंगेन को जसप्रीत बुमराह ने शमी के हाथों कैच कराकर आउटट किया। नामीबिया का स्कोर पांच ओवर में एक विकेट 33-1 रन है।
नामीबिया का स्कोर 31-0
नामीबिया का स्कोर चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 31-0 रन बना लिए हैं। ओपनर बल्लेबाज माइकल वैन लिंगन 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्टीफ़न बार्ड भी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
नामीबिया का स्कोर 25-0
नामीबिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। नामीबिया ने तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 25-0 रन बना लिए हैं।
नमीबिया का स्कोर 25-0
नामीबिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। नामीबिया ने तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 25-0 रन बना लिए हैं।
नामीबिया का स्कोर 16-0
नामीबिया ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं। नामीबिया के सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
नामीबिया का स्कोर 5-0
नामीबिया ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं। नीमिबिया के सलामी बल्लेबाज स्टीफ़न बार्ड 1 रन बनाए हैं। माइकल वैन लिंगन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।