India Vs Namibia Highlights: भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया, रोहित और केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-11-08 19:12 IST
Live Updates - Page 4
2021-11-08 14:27 GMT

नामीबिया का स्कोर 34-2

नामीबिया का दूसरा विकेट गिरा। तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए क्रेग विलियमसन को जडेजा ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर आउट किया। नामीबिया का स्कोर 6 ओवर में 34-2 रन है।  

2021-11-08 14:24 GMT

नामीबिया का स्कोर 33-1

नमीबिया का पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन 14 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। माइकल वैन लिंगेन को जसप्रीत बुमराह ने शमी के हाथों कैच कराकर आउटट किया। नामीबिया का स्कोर पांच ओवर में एक विकेट  33-1 रन है। 

2021-11-08 14:20 GMT

नामीबिया का स्कोर 31-0

नामीबिया का स्कोर चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 31-0 रन बना लिए हैं। ओपनर बल्लेबाज माइकल वैन लिंगन 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।  स्टीफ़न बार्ड भी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

2021-11-08 14:14 GMT

नामीबिया का स्कोर 25-0

नामीबिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। नामीबिया ने तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 25-0 रन बना लिए हैं।  

2021-11-08 14:14 GMT

नमीबिया का स्कोर 25-0

नामीबिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। नामीबिया ने तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 25-0 रन बना लिए हैं।  

2021-11-08 14:11 GMT

नामीबिया का स्कोर 16-0

नामीबिया ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं। नामीबिया के सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

2021-11-08 14:07 GMT

नामीबिया का स्कोर 5-0

नामीबिया ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं। नीमिबिया के सलामी बल्लेबाज स्टीफ़न बार्ड 1 रन बनाए हैं। माइकल वैन लिंगन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Tags:    

Similar News