TRENDING TAGS :
अंक राशिफल 19 March 2024 Ka Ank Jyotish: इस मूलांक के लिए खुलेंगे धन प्राप्ति के नए रास्ते, जानिए मंगलवार का अंक राशिफल
आज का अंक राशिफल 19 मार्च 2024(19 March 2024 Ka Ank Jyotish): 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Mulank Kaise Nikale : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Mulank Rashifal 19 March 2024( मूलांक राशिफल 19 मार्च 2024)
1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। आपको आपकी मेहनत का फल आज जरूर मिलेगा।आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन प्राप्त होने की संभावना है। धन को लेकर के मन प्रसन्न रहेगा। मन प्रसन्न होने की वजह से प्रेम में मधुरता रहेगी। परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां गौरी की पूजा अर्चना करें।
2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा। धैर्य बनाए रखें। भावुक होकर निर्णय ना ले।मानसिक तनाव हो सकता है इसीलिए रिश्तों में संभल करके फैसला लें और वार्तालाप भी शांति से करें नहीं तो विवाद होने की संभावना है।स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा। जिसके कारण आपको मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। स्वास्थ को लेकर के चिंता रहेगी।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मिट्टी का पात्र का दान करें।
3 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज करियर को लेकर के दिन मिलाजुला रहेगा।मन में काम के प्रति आशंकाएं बनी रहेंगी। मेहनत करने की आवश्यकता है आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। धन को लेकर के किसी पर विश्वास करके ना चले।परिवार का कोई सदस्य आपका काम को संभालने में साथ देगा। आज पार्टनर का सपोर्ट भी बना रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बनी रह सकती हैं ।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज शिव चालीसा का पाठ करें।
4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज का दिन कार्यक्षेत्र में दिन मिलाजुला रहेगा नई योजनाएं व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में बनानी जरूरी है नहीं तो आप के प्रतियोगी आप से आगे निकल सकते हैं।धन निवेश करने का सही समय नहीं है इसीलिए निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले ले। धन को लेकर के स्थिति गंभीर रह सकती है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सुंदरकांड का पाठ करें
5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन प्रेम संबंधों एवं पारिवारिक जीवन में तनाव बना रहेगा वाणी पर संयम रखें क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो विवाद में फंस सकते हैं।स्वास्थ्य ध्यान रख कर के चले। वाहन चलाते वक्त ध्यान रखा कर के चले नहीं तो दुर्घटना होने की संभावना बन सकती है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गणेश स्तुति करें
6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा व्यापार में वातावरण अनुकूल बना रहेगा। साथियों का सहयोग मिलने की संभावना है। कार्य क्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।स्वास्थ्य का ध्यान देने की आवश्यकता है। पेट से संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते हैं। खाने-पीने पर नियंत्रण रखें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मंगलवार का व्रत करें
7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज कार्य क्षेत्र में लाभ होने के कारण इसका प्रभाव आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है जिसके कारण आने वाले समय में आर्थिक स्थिति मजबूत होती नजर आ रही है।पुराने मित्रों से मिलने की संभावना है। प्रेम संबंधी मामलों में दिन अच्छा रहेगा ।परिवार का सहयोग बना रहेगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज मेन दरवाजे पर स्वास्तिक बनायें
8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आजकार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे। आज व्यापार में नई योजनाएं बना सकते हैं।धन को लेकर के लाभ प्राप्त होगा। आने वाले समय में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।प्रेम संबंधों में अचानक से निर्णय ना लें नहीं तो विवाद में पड़ सकते। मित्रों का सहयोग जरूरी।स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज बरगद के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज व्यापार या कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं इसीलिए किसी बड़े की सलाह लेना आवश्यक है। निर्णय लेने से पहले किसी पढ़े की सलाह लें और धैर्य बनाए रखें। धन को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। धन को लेकर के किसी पर भी विश्वास करके ना चलें। स्वास्थ्य का ध्यान रख कर चलें। आज तनाव महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र को लेकर के चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा इसीलिए सर पर भारी बोझ महसूस कर सकते हैं।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज दूध का दान करें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।