TRENDING TAGS :
Aaj ka Ank Rashifal 7 January 2024 in hindi : आज इनको मिलेगा चौतरफ धन, इन्हें रखना होगा खुद पर काबू,जानिए सभी का आज का अंक राशिफल
Aaj ka Ank Rashifal 7 January 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Ank Jyotish 7 January 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज इस अंक के लोग आपका मन प्रफुल्लित रहेगा।आज दूर देश की यात्रा होगी, माता-पिता के सहयोग से मन प्रफुल्लित रहेगा । माता-पिता का आशीर्वाद लेना न भूले, विदेश से धन लाभ होगा। आपके प्रभावशाली किसी पुराने मित्र के मिलने से आपका कार्य संपन्न होगा।आपको लाभ मिलेगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- मृत्युंजय का 3 माला जप करें
2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं। आज इस अंक वालों आपका उतार चढ़ाव का है, गुस्से में कोई नया कार्य न करें। आजअंतरात्मा की आवाज को सुने, सोच समझकर कोई भी कार्य करें क्योंकि आपको कोई मिस गाइड कर सकता है। गुस्से में किया गया कार्य आपको नुकसान पहुंचा सकता है, आज चारों तरफ से आपको धन मिलने का योग बन रहा है। आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा, धर्म पत्नी से आपको मेंटल, इमोशनल एवम मोरल सपोर्ट मिलेगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- भगवान शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें और हल्दी अर्पित करें, बहुत अच्छा रहेगा
अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज आपकी धर्म पत्नी का आपके परिवार को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा रोल रहेगा . पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता बन सकती है, शिक्षा के क्षेत्र में अगर आप प्रयास करते तो आपको लाभ मिलेगा । यदि विद्यालय इत्यादि का निर्माण करते है तो लाभ मिलेगा। इसके अलावा आपधर्म कर्म करते हैं तो आपके लिए लाभप्रद रहेगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-रुदाभिषेक कराएं, ऊत्तम रहेगा।
4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज इस अंक वालों को थोड़ा सा गुस्से पर नियंत्रण करके चलना होगा। आप बहुत ही जल्द बाजी में रहते है जिससे आप अपना बना बनाया काम बिगड़ लेते हैं ।थोड़ा सा आत्म नियंत्रण में रहने की जरूरत है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- ॐनमः शिवाय मंत्र से उनकी आराधना करें बहुत अच्छा रहेगा
5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं।आज इस अंक वालों को किसी के व्यवहार से थोड़ा आहत हो सकता है, स्वास्थ्य को लेकर चिंता की स्थिति बन सकती है । जितना पॉजिटिव सोचेंगे उतना ही आपको बड़ा लाभ मिलेगा। आप को मान सम्मान मिलेगा लाभ मिलने की संभावना है, आज आपको बड़ा लाभ मिलेगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा अर्चना करें
6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज समय बहुत ही अच्छा रहेगा, विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा चल रहा है ।. उनके करियर के लिए बहुत अच्छा है, थोड़ा हेल्थ को लेकर की चिंता की स्थिति बन सकती है. रुका हुआ धन मिलेगा, स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें और माता-पिता से सहयोग मिलेगा. धन की स्थिति सुदृढ़ होगी, मन से चिंतित रहते हैं.
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- अपने भार के बराबर अन्न मंदिर में दान करें, लाभप्रद रहेगा
7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज इस अंक वाले लोग नेगेटिव सोच से बचें, पॉजिटिव सोच आज आपको प्रगति मार्ग प्रशस्त करेगा। जो प्लानिंग करते हैं उसेअच्छे से करें, लाभ मिलेगा, धन खर्च करने से बचें। आप छोटी-छोटी बात को लेकर चिंतित हो जाते हैं जिसके कारण आप परेशान रहते हैं। नेगेटिव सोचने से आपकी ऊर्जा का ह्रास होता तो आप नेगेटिव ना सोचे।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-ॐ नमः शिवाय मंत्र का 3 माला जप करें
8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज इस अंक वालों को स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सोचने की जरूरत है, आज आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। आपको माता पिता का सहयोग मिलेगा, ससुराल से लाभ मिलेगा और तीर्थ यात्रा होने का योग है। आध्यात्मिक गुरु के मिलने मन प्रसन्न रहेगा, आध्यात्मिक में रुचि बढ़ेगा, जो दायित्व है उसको अच्छे से निर्वाह करेंगे।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- दूध - दही का दान करें, आपके लिए लाभप्रद रहेगा
9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज समय सर्वोत्तम चल रहा है, आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी। राजनीति के क्षेत्र में आपको बड़ा लाभ होगा। आजन सत्ता से लाभ मिलेगा, शिक्षा के क्षेत्र में अगर आप कोई प्रयास करते हैं तो बड़े पैमाने पर लाभ होगा। कोई योजना बनाते हैं तो उसमें आपको बड़ी सफलता मिल सकती है
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- शिव की पूजा करें, आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।