TRENDING TAGS :
Aaj ka Ank Rashifal 9 January 2024 in hindi : मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का अंक राशिफल
Aaj ka Ank Rashifal 9 January 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Ank Jyotish 9 January 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज इस अंक के लोग आपके नेतृत्व में होने वाले सभी कार्य पुरे होंगे, जिससे आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।| नौकरीपेशा जातक आज किसी भी तरह की गलती की गुंजाईश ना छोड़े । शाम को आप माता-पिता संग समय बिताएंगे, आप उनके साथ अपने मन की बात शेयर कर सकते है ।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें
2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज का आपका दिन ठीक रहेगा | आज किसी नए कार्य को शुरू करने का विचार कर सकते है । वैसे आज आपको आँख से जुडी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, डॉक्टर से परामर्श ले | राजनीति से जुड़े जातको के जनसमर्थन में वृद्धि होगी । आज किसी से भी उधार धन ना ले ।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज श्रीसूक्त का पाठ करें।
3अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज बढ़िया रहेगा | व्यापारी जातको को आज लाभ कमाने के कई अवसर मिलेंगे । आज ससुराल पक्ष से कोई मुलाकात के लिए आ सकता है, जिससे जीवनसाथी प्रसन्न होगा | नौकरीपेशा जातक आज जल्दी घर जा सकते है । पिताजी किसी बड़े काम की जिम्मेदारी दे सकते है, जिसे पूरा करने को लेकर आप आशंकित रहेंगे।.
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-पीपल के नीचे दीपदान करें।
4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज किसी करीबी की वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । नौकरी की तलाश कर रहे जातको को अभी ओर इन्तजार करना होगा । आज किसी परिचित से लम्बे समय बाद मुलाकात होगी, जिससे आपको बड़े प्रसन्न होंगे । दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा ।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज लक्ष्मी जी का पूजन करें।
5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं।आज आपका दिन अच्छा बीतेगा, लेकिन व्यर्थ के विवादों में पड़ने से बचे । कामकाज को लेकर आज आपको मित्र से मदद लेनी पड़ेगी। सेहत को लेकर आज तली भुनी चीजों से दूरी रखे । आज जीवनसाथी के साथ मिलकर संतान के भविष्य को लेकर कोई निर्णय ले सकते है ।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- सूर्य चालीसा का पाठ करें।
6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन व्यापारी जातको को अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान अपने सामान का ख़ास ख्याल रखे । घर की मरम्मत कराने का विचार बना सकते है | परिवार से जुड़े निर्णय जल्दबाजी में ना ले । विवाहितो का दाम्पत्य जीवन हल्के तनाव के साथ आगे बढ़ेगा ।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज नमक के पानी से स्नान करें ।
7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज कामकाज को लेकर परिणाम संतुष्टि भरे रहेंगे। आज किसी फैसले को लेकर पिताजी सलाह मशवरा कर सकते है । आज परिवार के सदस्य की कही कोई बात आपको परेशान कर सकते है, जिस वजह से मूड खराब रहेगा । आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा ।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज का दिन बढ़िया रहेगा। जिस भी काम को हाथ में लेंगे, उसे समय से पहले ही पूरा कर लेंगे।परिवार से जुड़े कार्य में उम्मीद से ज्यादा खर्चा हो सकता है, जिसमे जीवनसाथी भी मदद करेगा | कामकाज को लेकर सकारात्मक फल मिलेंगे ।स्वास्थ्य को लेकर दिन बढ़िया है । बच्चो के लिए कुछ खरीद सकते है ।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज अन्न का दान करें ।
9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज मिले जुले रूप का प्रतीत हो रहा है । अपने रोजगार को लेकर आपको कुछ परिवर्तन की जरूरत महसूस होगी | माताजी आज किसी चीज की इच्छा जता सकती है | सेहत और आर्थिक स्थिति के मामले में दिन शुभ है |
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- तुलसी में दीपक जलाएं ।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।