TRENDING TAGS :
Ashadh Mahine Ke Niyam: आषाढ़ में भूल से भी न करें ये गलतियां, नियम का पालन करें ध्यान से जानिए इस माह के व्रत-त्योहार
Ashadh Mahine Ke Niyam: आज 12 जून से आषाढ़ माह शुरू हो गया है। आज से एक माह तक आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत महत्व है। इस माह कई व्रत त्योहार आते है और मांगलिक काम बंद हो जाते है। जानते है इस माह के नियम
Ashadh Mahine Ke Niyam: हिंदू पंचांग में आषाढ़ माह वर्ष का चौथा महीना होता है, जिसकी शुरुआत 12 जून है। यह महीना आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें कई व्रत और अनुष्ठान होते हैं। इस माह देवशयनी एकादशी, जगन्नाथ रथयात्रा, और गुरु पूर्णिमा शामिल हैं ,
आषाढ़ माह कब से लगेगा
इस साल आषाढ़ माह 12 जून 2025 से शुरू होकर 10 जुलाई 2025 तक रहेगा। आषाढ़ में भगवान विष्णु की पूजा करना अत्यंत शुभ है। मान्यता है कि इस मास से देवशयन आरंभ होता है, यानी भगवान विष्णु क्षीर सागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं। इस कारण इस माह के बाद से मांगलिक कार्य जैसे विवाह आदि कुछ समय के लिए वर्जित हो जाते हैं।
आषाढ़ में सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे,बुध ग्रह कर्क राशि में गोचर करेंगे और शुक्र ग्रह वृषभ राशि में स्थित रहेंगे। इन ग्रहों की चाल का प्रभाव विशेष रूप से मिथुन, कर्क और वृषभ राशियों के जातकों पर पड़ेगा। जिससे उनके जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
आषाढ़ मास में क्या करें?
इस माह में विशेष रूप से श्रीहरि विष्णु की आराधना करें और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें।गुरु पूर्णिमा पर अपने आध्यात्मिक या शैक्षणिक गुरु का आदर और सेवा करें।मानसिक और आत्मिक बल बढ़ाने के लिए ध्यान, मंत्रजप और योग का अभ्यास करें।सुबह जल में हल्दी डालकर स्नान करें। एक केले के पत्ते पर केला, पीली चंदन और बेसन का लड्डू रखें।इसके बाद विष्णु मंत्र का जाप करें।मंत्र -"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय"धन, जमीन और मकान पाने का सपना होगा पूरा गुरु ग्रह धन का कारक होता है। गुरु का पुनर्वसु नक्षत्र जमीन और मकान देता है।धन कमाने या मकान जमीन लेने का प्रयास सर्वार्थसिद्धि योग में शुरू करें।
पीले वस्त्र धारण करें। पान के पत्ते पर मीठा छुआरा, लौंग, छोटी इलाइची रखकर, सेवन करें, धन कमाने की किसी जुगाड़ की शुरुआत करें। जमीन या मकान के लिए कोई बातचीत शुरू करें, एडवांस देने का काम कर सकते हैं। विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं या नौकरी-व्यापार करना चाहते हैं। तो सर्वार्थसिद्धि योग में पासपोर्ट, वीसा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ट्रैवल एजेंट से बात कर सकते हैं। विदेशों में उच्च शिक्षा हेतु एडमिशन दिलाने वाले या नौकरी दिलाने वाले एजेंसी से बात कर सकते हैं। आपको ये काम दाईं कलाई में पीला और काला धागा बाँध कर करना है। काम में सफलता मिलेगी।
आषाढ़ मास में क्या न करें?
इस माह विवाह, गृह प्रवेश जैसे कार्य इस माह से वर्जित हो जाते हैं, क्योंकि देवशयन काल आरंभ हो जाता है।शुद्ध और सात्विक आहार अपनाना इस माह में अनिवार्य माना गया है। इससे शरीर और मन दोनों शुद्ध रहते हैं।इस महीने अन्न, वस्त्र, छाता, जलपात्र आदि का दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।विशेष रूप से एकादशी व्रत का पालन करें, जो शरीर और मन की शुद्धि में सहायक होता है।
आषाढ़ 2025 के प्रमुख व्रत-त्योहार
14 जून 2025 – संकष्टी गणेश चतुर्थी
15 जून 2025- मिथुन संक्रांति
21 जून 2025- योगिनी एकादशी
23 जून 2025- प्रदोष व्रत, मास शिवरात्रि
24 जून 2025- रोहिणी व्रत
25 जून 2025- अमावस्या, आषाढ़ अमावस्या
26 जून 2025- गुप्त नवरात्रि आरंभ, चंद्र दर्शन
27 जून 2025- जगन्नाथ रथयात्रा
06 जुलाई 2025- आषाढ़ी एकादशी, देवशयनी एकादशी
08 जुलाई 2025- भौम प्रदेाष व्रत, जया पार्वती व्रत प्रारंभ
10 जुलाई 2025- पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा, सत्य व्रत
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!