×

हे भगवान! कहीं आपको भी तो नहीं लगी बुरी नजर, जानें इससे बचने के लिए ज्योतिषीय टोटके

Buri Nazar Ke Lakshan: बुरी नजर क्या है, कैसे लगती है, इससे कैसै बचा जाये जानिए

Suman  Mishra
Published on: 11 Jun 2025 12:59 PM IST (Updated on: 13 Jun 2025 8:55 AM IST)
Buri Nazar Ke Lakshan:
X

Buri Nazar Ke Lakshan:: जब सबकुछ अच्छा चलता है तो अचानक कुछ बुरा होने लगता है। ऐसे में कभी खर्च बढ़ता है तो कभी चोट चपेट लग जाती है। सुस्ती थकान और उल्टी भी होती है ऐसे में डॉक्टर को दिखाने पर भी ठीक नहीं होता है तब कहा जाता है कि नजर लगी है। कभी कभी हम अपने आस पास के लोगों के जलन ईर्ष्या का शिकार हो जाते है। जिसे बुरी नजर लगना या नजरदोष कहते है।

बुरी नज़र क्या होती है?

जब कोई व्यक्ति किसी और की सफलता, सुंदरता, सुख या संपत्ति को देखकर जलन करता है, तो उसकी नजर में एक नकारात्मक ऊर्जा होती है। यही ऊर्जा अगर सामने वाले तक पहुँच जाए तो उसका जीवन प्रभावित हो सकता है। यह असर अचानक थकान, बीमारी, मानसिक बेचैनी या काम में रुकावट के रूप में दिख सकता है।

बुरी नज़र के आम लक्षण

अचानक थकान और सुस्ती

आपका शरीर बिना किसी वजह के थका हुआ महसूस करता है, चाहे आप पूरी नींद लेकर उठे हों। हमेशा आलस्य और कमजोरी लगे।

बार-बार बीमार पड़ना

अगर बिना किसी कारण के आपको या आपके बच्चे को बार-बार बुखार, पेट दर्द या कोई और परेशानी हो रही है, तो यह नज़र लगने का संकेत हो सकता है।

हर काम में रुकावट आना

काम बनते-बनते बिगड़ जाएँ, पैसा रुक जाए, रिश्ते खराब हो जाएँ – ये सब बुरी नज़र के संकेत माने जाते हैं।

अचानक घबराहट और बेचैनी

अगर आप बिना कारण के घबराए हुए रहते हैं, मन में डर या चिंता रहती है, और कोई वजह समझ नहीं आती – तो यह भी बुरी नज़र का असर हो सकता है।

आत्मविश्वास में कमी

जो लोग पहले बहुत आत्मविश्वासी थे, वे अचानक अपने आप पर संदेह करने लगें, हिम्मत कम हो जाए – यह मानसिक असर का संकेत है।

नींद में गड़बड़ी

रात में डरकर उठ जाना, अजीब सपने आना या नींद पूरी न होना – ये भी संकेत हो सकते हैं कि आपकी ऊर्जा पर कोई नकारात्मक असर है।

घर में छोटी-छोटी दुर्घटनाएं

घर में चीजें टूटना, बिजली के सामान खराब होना या बिना वजह झगड़े होना – ये सब माहौल में नकारात्मकता के संकेत होते हैं।

मन का भारीपन या अवसाद

जब सबकुछ सही हो फिर भी मन बहुत बोझिल लगे, उदासी घेरे रहे – तो यह बुरी नज़र की वजह से हो सकता है।

बुरी नज़र से कैसे बचें

कई लोग शनिवार या मंगलवार को एक नींबू और सात हरी मिर्च का उपयोग करके नजर उतारते हैं। इसे नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतारकर चौराहे पर फेंका जाता है।

बच्चों या बड़े लोगों के हाथ या पैर में काले धागे बांधना एक पारंपरिक उपाय है। यह बुरी नज़र से बचाव के लिए किया जाता है।

थोड़ा सा नमक लेकर नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से तीन बार घुमा कर बहते पानी में बहा देने से राहत मिलती है।

गोमती चक्र और नीला ताबीज यह वास्तु और ज्योतिष के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा को रोकने में सहायक माने जाते हैं। इन्हें घर या व्यक्ति के पास रखने से लाभ होता है।

"ॐ नमः शिवाय", "नरसिंह कवच", "बगलामुखी स्तोत्र", और "हनुमान चालीसा" का नियमित पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।

बुरी नज़र सिर्फ एक कल्पना नहीं, बल्कि एक ऊर्जा का खेल है। अगर आप समय रहते इसके संकेत पहचान लें और सही उपाय करें, तो इसके दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। सकारात्मक सोच और आध्यात्मिक उपायों से आप खुद को और अपने परिवार को इस नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षित रख सकते हैं।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story