×

Guru Grah Gochar: इन लोगों का शुरू होगा अच्छा समय, इन राशियों के जीवन की डगमगाएगी नाव, जानिए गुरु ग्रह का प्रभाव से कैसे बचें

Guru Grah Gochar: गुरु ग्रह अस्त होने जा रहा है इसका प्रभाव आपके जीवन पर अच्छा और बुरा दोनों पड़ेगा। जानते है गुरु ग्रह का आपके जीवन पर प्रभाव

Suman  Mishra
Published on: 6 Jun 2025 9:15 AM IST
Guru Grah Gochar, social media
X

Guru Grah Gochar :ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सौरमंडल में ग्रह अपनी चाल चलते है, इसका अपना प्रभाव पड़ता है। 12 साल बाद गुरु की चाल में बदलाव हो रहा है। गुरु ग्रह की चाल में जब बदलाव होता है, तो जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। गुरु ग्रह मिथुन राशि में उल्टी चाल चलेंगे। मिथुन राशि पर बुध ग्रह का आधिपत्य है। ऐसे में गुरु ग्रह के वक्री होने का प्रभाव सभी राशयों के जातकों पर देखने को मिलेगा। मतलब इन राशियों की धन में वृद्धि और करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। साथ ही फंसा हुआ धन मिल सकता है।

वैसे गुरु सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली ग्रह हैं, जो लगभग 12 से 13 महीने में अपनी राशि बदलते हैं। लेकिन, गुरु ग्रह इस समय वकर अतिचारी अवस्था में हैं और मिथुन राशि में मौजूद हैं। गुरु ग्रह अक्टूबर 2025 तक इसी स्थिति में रहेंगे, लेकिन फिलहाल वह अस्त होने जा रहे हैं। जब गुरु ग्रह राशियों और कुंडली के विभिन्न भावों में गोचर करते हैं, तो वैवाहिक जीवन, पारिवारिक जीवन, फाइनेंस, प्रफेशनल और स्वास्थ्य पर प्रभाव डालते हैं। गुरु का अस्त होना 5 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद है जानते हैं गुरु के अस्त होने से किन किन राशियों को लाभ होने वाला है...

गुरु ग्रह 10 जून दिन मंगलवार को पश्चिम दिशा में अस्त होंगे। अस्त होते हुए गुरु मिथुन राशि में रहेंगे, जहां गुरु की भी युति बनेगी। 10 जून को गुरु शाम 7 .29 मिनट पर अस्त होंगे और वह फिर 6 जुलाई को पूर्व दिशा में उदय होंगे। इस तरह गुरु लगभग 26 दिन तक 5 राशियों को पर कृपा बरसाएंगे और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मौजूद रहने से कई फायदे भी मिलेंगे।

गुरु बदल रहे इन लोगों की किस्मत

इस बार गुरु के अस्त होने से मेष राशि वालों की किस्मत बदेगी। जब गुरु मेष राशि के तीसरे भाव में बैठेंगे, तो निवेश से लाभ कमाएंगे। ऐसे में गुरु ग्रह का अस्त होना मेष राशि वालों के लिए बेहद फायदेमंद होगा।

गुरु अस्त होने से कर्क राशि वालों को अपार सफलता मिलेगी और भाग्य आपके साथ रहेगा। कर्क राशि वालों की पर्सनल लाइफ में जो भी उथल पुथल चल रही थी, उसमें भी आपको अनुकूल प्रभाव देखे जा सकते हैं. गुरु ग्रह के शुभ प्रभाव से प्रफेशनल लाइफ में भी सफलता देखने मिलेगी ।

गुरु के अस्त होने के कारण धनु राशि वालों को पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में बहुत अच्छा लाभ मिलेगा। गुरु के अस्त होने से धनु राशि वालों के फाइनेंसियल पोजीशन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा और आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं। किसी भी तरह के ऋण से मुक्त रहेंगे।

गुरु मकर राशि आपकी राशि से छठवें भाव में अस्त होंगे, जिससे भाग्य उदय होगा और धन प्राप्ति के नए नए अवसर भी मिलेंगे। मकर राशि वालों का पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा होने वाला है। शुभ काम के साथ उन्नति का मार्ग खुलेगा।

गुरु के अस्त होने से कुंभ राशि वालों को पर्सनल व प्रफेशनल मामले में कई फायदे मिलेंगे। कुंभ राशि वाले अगर शेयर बाजार में समझदारी से निवेश करते हैं, तो सफलता मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं।

गुरु ग्रह का दुष्प्रभाव

गुरु ग्रह अस्त होने पर वृष सिंह, कर्क धनु राशि वालों को सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है। इस दौरान शादी विवाह जैसे काम बंद हो जायेंगे। वैवाहिक जीवन और आर्थिक स्थिति डगमगाने वाली है। संभल रहें इस गोचर को हल्के में न ले।गुरु अस्त हो तब पीपल के पेड़ में ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।। मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाए। इससे बृहस्पति का शुभ प्रभाव प्राप्त होता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!