TRENDING TAGS :
Mulank Rashifal 8 March 2024: महाशिवरात्रि के दिन किस मूलांक की चमकेगी किस्मत, जानिए आज का अंक राशिफल
Mulank Rashifal 8 March 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Mulank Rashifal 8 March 2024 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज बेहद शानदार रहेगा। जॉब इण्टरव्यू में सफलता मिल सकती है। नये सम्बन्धों का आनन्द उठायेंगे। जीवनसाथी के साथ मूवी देखने जा सकते हैं। ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और शिव मंत्र का जाप करें।
2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज बजट का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है।आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे। दूसरों के व्यवहार से आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। सन्तान की पढ़ाई और व्यवहार पर नजर बनाये रखें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाएं तो रिश्ते बनेंगे।
3 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज व्यापार से जुड़े लोगों के लिये शुभ है। किसी को उधार में धन न दें। राजनीतिक व्यक्तियों के साथ आपके सम्बन्ध अच्छे होंगे। बच्चों के साथ वक्त बिताकर तनावमुक्त महसूस करेंगे। खुशियां बढ़ेंगी। दिखावा न करें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाये तो बिगड़ा काम बनेगा।
4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज का दिन व्यापार के लिये अवसर मिल सकते है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आप प्रसन्न रहेंगे। सोशल मीडिया में आपके नये दोस्त बन सकते हैं। जो भी काम हाथ में लें उसे अधूरा न छोड़ें। आज आप स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिवलिंग पर धतुरा, बेलपत्र शहद अर्पित करें तो लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।
5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन धन लाभ हो सकता है। घरेलू मामलों में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप न होने दें। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सभ्य व्यवहार करें। आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी। प्रेम-सम्बन्ध अमर्यादित न हों इसका ध्यान रखें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिवरात्रि पर चार पहर की पूजा करें, अच्छे काम में मन लगेगा।
6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन तनावमुक्त महसूस करेंगे। कला और साहित्य में आपकी रुचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा होगी। स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं तो दिन आपके लिये अनुकूल है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिवलिंग पर लाल फूल और जल चढ़ाएंगे तो धन लाभ मिलेगा।
7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज नये प्रोजेक्ट में आप काम शुरू कर सकते हैं। किसी सहकर्मी के साथ तनाव उत्पन्न हो सकता है। विपरीत परिस्थितियों को नियन्त्रण में रखें। छात्रों को पढ़ाई में ध्यान देना चाहिये। परिवार के साथ आपको अधिकाधिक समय बिताना उचित होगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज घर के मंदिर में पीले रंग का इस्तेमाल लाभ देगा।
8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज ऑफिस में सहयोगियों के साथ सम्बन्ध अच्छे रखें। माता-पिता की आज्ञा का पालन करें। सन्तान को करियर में सफलता मिलेगी। निराशाजनक विचारों से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिये। जल्दबाजी न करें। आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आयेगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिवलिंग पर दूध जल से जलाभिषेक करें।
9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज आपकी योग्यता की परीक्षा होगी। शत्रु आपको नुकसान पहुँचाने का प्रयास कर सकते हैं। महिलाओं को स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। घर के बड़े-बुजुर्ग आपको महत्वपूर्ण सलाह दे सकते हैं। एक साथ कई सारे कार्यों को हाथ में न लें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज महाशिवरात्रि का व्रत करें
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।