TRENDING TAGS :
Navratri Par Na Karein Ye Kaam: नवरात्रि के 9 दिनों में भूलकर भी न करें ये गलतियां
Navratri Par Na Karein Ye Kaam: अगर आप भी नवरात्रि के दौरान माता रानी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो आपको इन 9 दिनों भूलकर भी ये 5 काम नहीं करने चाहिए आइये जानते हैं ये क्या हैं।
Navratri Par Na Karein Ye Kaam: चैत्र नवरात्रि का उत्सव 9 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगा ऐसे में लोग अपने घरों में माँ दुर्गा का विशेष पूजन करते हैं। इन 9 दिनों में माँ के 9 रूपों की पूजा की जाती है। ऐसे में भक्त माँ को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शास्त्रों के अनुसार कुछ काम ऐसे भी हैं जो भूलकर भी आपको नवरात्रि के इन नौ दिनों में भूलकर भी नहीं करने चाहिए। आइये जानते हैं ऐसे कौन से काम हैं।
भूलकर भी न करें नवरात्रि पर ये काम (Do's and Don'ts During Navratri 2024)
नवरात्रि आने ही वाली है और हर तरफ उत्सव का माहौल है। ऐसे में आपने भी माता रानी को प्रसन्न करने की तैयारी कर ली होगी। दरअसल नवरात्रि भारत के अधिकांश हिस्सों में मनाया जाने वाला एक प्रमुख हिंदू त्योहार है और ये हमारे घरों में विभिन्न अवतारों के माध्यम से देवी दुर्गा के आगमन का प्रतीक भी है। माँ दुर्गा, जिन्हें काली और शक्ति के नाम से भी जाना जाता है, नारी शक्ति और मुक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं। जबकि हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान क्या करना चाहिए, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो आपको बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
नवरात्रि के दौरान बाल कटवाएं
ऐसी मान्यता है कि किसी को भी नवरात्रि के दौरान अपने बाल नहीं कटवाने चाहिए या दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए --- ऐसा कहा जाता है कि इससे देवी दुर्गा नाराज हो जाती हैं और उनके क्रोध को आमंत्रित करती हैं। अगर आपके पास काम की प्रतिबद्धताएं हैं, तो आप संभवतः अपने आप को एक-दो बार शेव करा सकते हैं, लेकिन अपने बाल कटवाने से बचें।
कलश स्थापना
इस अवधि के दौरान देवी को प्रसन्न रखने के लिए बहुत से लोग हर संभव प्रयास करते हैं। उन्हीं में से एक है घर में कलश स्थापना करना। अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि इसकी अच्छी तरह से देखभाल की जाए। इसके अलावा, यदि आप अखंड ज्योत जलाते हैं, (जो पूरे दिन/रात जलती है) तो सुनिश्चित करें कि वो बुझे नहीं। साथ ही ये भी सुनिश्चित करें कि इस दौरान आपका घर खाली न रहे (हर समय घर में कोई न कोई होना चाहिए)
नॉन वेज खाना
लगभग हर कोई जानता है कि इस दौरान मांसाहारी भोजन और शराब से पूरी तरह परहेज करने के अलावा लहसुन, अदरक और यहां तक कि प्याज भी नहीं खाना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान नींबू काटना भी अशुभ माना जाता है? अगर आपको जरूरत हो तो आप बाजार से लाया हुआ नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इस समय नींबू काटने से बचें।
सोने की आदत
जाहिर तौर पर आप नौ दिनों तक सोना नहीं छोड़ सकते, लेकिन इस दौरान दोपहर में सोने से बचना चाहिए। ये उन लोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो उपवास कर रहे हैं, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि अगर आप नवरात्रि के दौरान दिन के समय सोते हैं (उस समय जब आपको जागना चाहिए), तो व्रत से प्राप्त सभी "अच्छे कर्म" व्यर्थ हो जाते हैं।