×

Robotaxi Launch Date: 22 जून को लॉन्च होगी बिना ड्राइवर के चलने वाली कार, इस तरह करेगी काम

Robotaxi Launch Date: Tesla कार जिसके लॉन्च होने का सभी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, वह अब 22 जून को लॉन्च होने जा रही है।

Anjali Soni
Published on: 11 Jun 2025 4:22 PM IST
Robotaxi Launch Date
X

Robotaxi Launch Date(photo-social media)

Robotaxi Launch Date: Tesla कार जिसके लॉन्च होने का सभी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, वह अब 22 जून को लॉन्च होने जा रही है। बता दें कि कंपनी इस कार को सबसे पहले अमेरिका के ऑस्टिन, टेक्सास में शुरू करने वाली है। इस कार को 2024 में लॉन्च किया गया था, तब से यह कार पूरी दुनिया में बेहद पॉपुलर है। यह कार अब लोगों को सड़को पर चलते हुए दिखाई देगी। आइए Tesla Robotaxi क्या खास है और इसमें क्या फीचर्स है सभी पर नजर डालते हैं।

अपने आप चलेगी Robotaxi

इस अपकमिंग कार टेस्ला रोबोटैक्सी की जानकारी खुद Elon Musk ने दी है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि 2 जून 2025 से टेस्ला अपने मॉडल Y SUV को रोबोटैक्सी के रूप में पब्लिक के लिए शुरू करेगी। इनकी टेस्टिंग 10 से 20 गाड़ियों के साथ होगी, सभी गाड़ियां बिना ड्राइवर के चलेगी, लेकिन शुरुआत में इसे ऑपरेटर जरिए मॉनिटर किया जाएगा। अगर कार में किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो दूर बैठे ऑपरेटर गाड़ी को कंट्रोल करेंगे। इसके साथ ही कंपनी के मालिक ने यह भी बताया कि टेस्ला की गाड़ियां फैक्ट्री से सीधे लोगों के घरों तक खुद जाने वाली है।

सेफ्टी का रखा जाएगा पूरा ख्याल

कंपनी ने लोगों के लिए सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा है, अगर गाड़ी में किसी भी तरह का कोई इशू होता है, तो इसके लॉन्च की डेट आगे बढ़ा दी जाएगी। खुद से चलने वाली कारों में बेहद सख्त नियम और सेफ्टी होती है, जिसके कारण लोगों को गाड़ी पर डाउट होता है। इस समय टेस्ला अपने फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के नए वर्जन का इस्तेमाल कर रही है, जिसे कुछ समय पहले लॉन्च किया था। एक वीडियो सामने भी आया है जिसमें टेस्ला मॉडल Y को बिना ड्राइवर के मोड़ लेते हुए देखा गया है।

Robotaxi क्या है?

रोबोटैक्सी एक जबरदस्त कार है, जो बिना किसी ड्राइवर के अपने आप चलती है। यह कार सेंसर और साफ्टवेयर की मदद से रास्तों को अच्छी तरह पहचान लेती है। इस टैक्सी की सर्विस भी बेहद सस्ती होती है, क्योंकि इसमें कोई ड्राइवर नहीं होता।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!