×

Suzuki EV Electric Scooter: मार्केट में जल्द लॉन्च होगा सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितनी होगी कीमत?

Suzuki EV Electric Scooter: आज के समय में टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग बेहद बढ़ रही है, ऐसे में इस बात का ख्याल रखते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया अब अपने पहले स्कूटर Access का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anjali Soni
Published on: 30 May 2025 6:48 PM IST
Suzuki EV Electric Scooter
X

Suzuki EV Electric Scooter(photo-social media)

Suzuki EV Electric Scooter: आज के समय में टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग बेहद बढ़ रही है, ऐसे में इस बात का ख्याल रखते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया अब अपने पहले स्कूटर Access का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्कूटर को बस एक बार चार्ज करना होता है और यह आपको 95 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसके साथ ही इसकी अधिकतम गति 71 किमी/घंटा है। फ़िलहाल इसकी कोई असल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है परन्तु यह इस साल 2025 में लॉन्च होगा। अगर आप भी इस साल एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक है। चलिए इसकी सामने आई फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं।

कैसा है डिजाइन?

Suzuki e-Access के डिजाइन की बात करें तो यह पारंपरिक स्कूटर्स से थोड़ा अलग है, लेकिन दिखने में यह बेहद अट्रैक्टिव है। जिसमें रेक्ड फ्रंट एप्रन, क्रीज लाइन के साथ हेडलाइट काउल, फ्लैट साइड पैनल और यूनिक टेल सेक्शन के साथ स्पेशल इंडिकेटर प्लेसमेंट शामिल हैं। इसका यह लुक यंग जनरेशन को अपनी तरह खिंच सकता है।

बैटरी और रेंज

इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 3.07 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो कि 95 किमी की IDC रेंज देती है। इस स्कूटर को 0 से 80% तक चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट तक का टाइम लगता है। इसे आप किसी भी होम चार्जर से चार्ज कर सकते हो। जिससे इसका ऑपरेशन किफायती हो जाता है , साथ ही सुविधाजनक भी है।

मोटर और परफॉर्मेंस

स्कूटर की मोटर और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 4.1 kW की स्विंगआर्म-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 71 किमी/घंटा की जबरदस्त स्पीड देती है। शहर की ट्रैफिक में इसका परफॉर्मेंस बेहद अच्छा है, यह बिना किसी परेशानी वाली आवाज के आपको अच्छी और स्मूद राइड प्रदान करती है। बता दें कि इस अपकमिंग स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Honda Activa Electric और Ather Rizta जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story