×

Tesla Electric Car Sales in India: भारत में अभी चलेगी अभ टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारे, सामने आई डिटेल

Tesla Electric Car Sales in India: टेस्ला कार आज के समय में चर्चा का विषय है, इसके साथ ही यह कार अब भारत में भी शुरू होने वाली है।

Anjali Soni
Published on: 9 Jun 2025 5:17 PM IST
Tesla Electric Car Sales in India
X

Tesla Electric Car Sales in India(photo-social media)

Tesla Electric Car Sales in India: टेस्ला कार आज के समय में चर्चा का विषय है, इसके साथ ही यह कार अब भारत में भी शुरू होने वाली है। इस दौरान कंपनी ने मुंबई के कुर्ला इलाके में 24,565 वर्गफुट का वेयरहाउस लीज पर लिया है। इस वेयरहाउस का यूज़ कार की डिलीवरी और सर्विस सेंटर के लिए किया जाएगा। परन्तु इसमें बॉडीवर्क या पेंट जैसे कार्य यहां नहीं होंगे, कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि Local manufacturing या असेंबली की बजाय ग्राहक सेवा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है। मुंबई के BKC और दिल्ली के एरोसिटी में इसका शोरूम ओपन होने की बात सामने आई है।

सामने आया किराया

कंपनी इस वेयरहाउस के लिए हर महीने 37.5 लाख किराया भरेगी, साथ ही 2.25 करोड़ का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी होगा। इससे पता चलता है कि कपनी भारत में भी अपनी अच्छी ब्रांड इमेज बनाए रखना चाहती है। सरकार की नई EV नीति के तहत मैन्युफैक्चरिंग पर इम्पोर्ट ड्यूटी डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा। इस समय CBU (Completely Built Unit) कारों के टैक्स, इंस्पेक्शन और डिलीवरी पर पूरा फोकस लगा है। इससे पहले कंपनी पुणे में एक इंजीनियरिंग सेंटर चला रही है। इसके साथ ही अब मुंबई और दिल्ली में रिटेल और सर्विस नेटवर्क की शुरुआत हो रही है।

इस दिन शुरू होगी डिलीवरी

यह वेयरहाउस जून 2025 से शुरू हो जाएगा और साल के अंत तक पहली डिलीवरी शुरू हो सकती है। कार की कीमत 50 लाख से 70 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है। इसमें Tesla Model 3 और Model Y शामिल है, यह कारे रेंज, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के रूप में अच्छा रेस्पोंस देंगी। टेस्ला का यह वेयरहाउस न सिर्फ कार डिलीवरी बल्कि सर्विस के लिए भी उपलब्ध होगा। कपनी चाहती है कि वह सिर्फ कार ही नहीं बल्कि बल्कि लंबे समय तक सेवा देने आई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story