Volkswagen Electric Car: फॉक्सवैगन ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को किया शोकेस, जानें इसके बारे में सबकुछ
Volkswagen ID. 2 all Electric Car Volkswagen ने आईडी के रूप में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को किया शोकेस, EV सात सेकंड से भी कम समय में पकड़ती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को 20 मिनट में 80 फीसदी तक करता है चार्ज

Volkswagen Electric Car: ऑटो मार्केट पिछले एक साल से तेज़ी से बदलाव की ओर बढ़ रहा है। जिसकी खास वजह वातावरण प्रदूषण और ईंधन स्रोतों का धीरे धीरे कम होता जाना है। यही वजह है कि अब ईवी व्हीकल काफी तेजी से लॉन्च हो रहे हैं।लोगों का क्रेज भी अब इलेक्ट्रोनिक गाड़ियों की ओर बढ़ता जा रहा है। जिसकी एक वजह यह भी है कि सरकार इस समय ईवी सेगमेंट्स पर भारी छूट के लुभावने ऑफर भी दे रही है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल मेन्यूफैक्चर करने वाली कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर रहीं हैं।
इसी कड़ी में जर्मन व्हीकल मेकर कंपनी फॉक्सवेगन ने अपनी हैटबैक इलेक्ट्रिक कार फॉक्सवैगन ID.2 (Volkswagen ID.2) को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लांच किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कार MEB प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। ऐसी भी खबर है कि इस कार की टक्कर हुंडई और टाटा जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों के साथ होगी। Volkswagen ID. 2 all Electric Car Volkswagen ने आईडी के रूप में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है। फॉक्सवैगन आईडी.2 all EV कॉन्सेप्ट आईडी पूरी तरह से अलग है। वहीं फॉक्सवैगन 2026 तक 11 इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करेगी।
आइए जानते हैं इस कार से जुड़े फैक्ट्स.
Also Read
Volkswagen ID.2 ka कैसा होगा लुक
Volkswagen ID.2 के बैक साइड में रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स और नई डिजाइन वाला बंपर देखने को मिलता है।
Volkswagen ID.2 कार के लुक की बात करें तो बाहर की ओऱ कंपनी ने इस कार को एमईबी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें अट्रैक्टिव बोनट, “VW” लोगो के साथ एक चौड़ा डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और अलॉय व्हील्स, रेक विंडस्क्रीन के अलावा ओआरवीएम और स्लोपिंग रूफ मिलते हैं।
Volkswagen ID.2 फीचर्स
Volkswagen ID.2 सेगमेंट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मल्टिपल एयरबैग और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा और फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में नए डिजाइन वाला डैशबोर्ड, मजबूत अपहोस्ट्री, नए डिजाइन वाला हेड अप डिस्प्ले, कई सारें रंगो का एम्बिएंट लाइटिंग, 10.9-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्सनल स्टीयरिंग व्हील, ‘हैलो फॉक्सवैगन’ वॉयस कमांड के साथ 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।
Volkswagen ID.2 की कीमत
Volkswagen ID.2 गाड़ी की कीमत की बात करें तो इस सेगमेंट अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कहा जा रहा है। इस कार की अनुमानित कीमत करीब 20 से 30 लाख रुपये तक हो सकती है।
Volkswagen ID.2 पावर बैंक
इस कार में Volkswagen ID.2 को सिंगल और डुअलवल मोटर वेरियंट में पेश किया गया है। चार्जिंग की बात कें तो 10 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। यह कार सिर्फ 7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकडंती है।इसमें सिंगल मोटर वेरियंट के साथ 57 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है। यह सिंगल चार्ज पर 400 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें ड्यूल मोटर वेरियंट AWD सिस्टम के साथ आएगा। इससे कार को 450 किमी तक की दूर तय करने की क्षमता मिलेगी।