TRENDING TAGS :
बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान का बड़ा एलान, तेजस्वी के साथ नहीं होगा कोई गठबंधन!
बिहार चुनाव 2025 से पहले चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा, वैचारिक मतभेद बहुत गहरे हैं।
Chirag Paswan and tejashvi prasad yadav
बिहार में साल 2025 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हर पार्टी अपने गठबंधन को मजबूत करने और नई रणनीति बनाने में जुटी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक अटकलों पर विराम लगा दिया है। हाल ही में चिराग पासवान और राजद नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात नवादा जिले में हुई थी। इसके बाद यह चर्चा होने लगी थी कि दोनों दल चुनाव से पहले किसी समझौते की ओर बढ़ सकते हैं। लेकिन चिराग पासवान ने साफ कह दिया कि वे राजद के साथ किसी भी हालत में गठबंधन नहीं करेंगे।
हमारे वैचारिक मतभेद
उन्होंने कहा, “मेरे और तेजस्वी यादव के बीच पारिवारिक रिश्ते जरूर हैं, लेकिन हमारे वैचारिक मतभेद इतने गहरे हैं कि किसी भी तरह का तालमेल संभव नहीं है। अगर ऐसा होना होता तो हम 2020 के चुनाव में ही साथ आ जाते। उस समय भी मैंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।” चिराग ने यह भी कहा कि तेजस्वी से उनकी मुलाकात केवल पारिवारिक आधार पर हुई थी। उन्होंने तेजस्वी को बेटे के जन्म पर बधाई देते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि मेरे भतीजे का जन्म हुआ है। हमारी बातचीत सामाजिक थी, इसका राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।”
कब होंगे बिहार चुनाव?
बिहार में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को पूरा हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य में अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में चुनाव कराए जाएंगे। इस बार भी मुख्य मुकाबला एनडीए (भाजपा, जदयू, लोजपा, HAM और RLSP) और महागठबंधन (राजद, कांग्रेस) के बीच होगा। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बयानों और गठजोड़ की राजनीति ने गर्मी बढ़ा दी है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सा गठबंधन जनता का भरोसा जीत पाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge